Whatsapp को टक्कर देने आ गया रामदेव का मैसेजेनिंग एप्प, अब भारत बोलेगा !

India Launch Massaging App: Whatsapp को टक्कर देने आ गया रामदेव का मैसेजेनिंग एप्प, अब भारत बोलेगा ! योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने Sim Card के बाद अब बुधवार को massaging app लॉन्च किया है! इस New App का नाम है- किम्भो (Kimbho)! यह ऐप Google Play Store पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है! इस ऐप की Tag Line है- अब भारत बोलेगा!

India Launch Massaging App-

Whatsapp जैसा दिखता है Kimbho

ये ऐप देखने में बिलकुल whatsapp जैसा है! यहां तक की इसका ‘Logo’ भी व्हॉट्सऐप के ‘Logo’ जैसा ही दिखता है! इसमें भी User को Whatsapp की तरह कॉन्टेक्ट लिस्ट, एक्टिविटी जैसे ऑप्शन दिख रहे हैं! App का पूरा Lay out आपको व्हॉट्सऐप जैसा ही दिखेगा! इस ऐप को Whatsapp की तरह हरे रंग के Background के साथ डिजाइन किया गया है!

पतंजलि के प्रवक्ता एसके तीजारवाला ने Tweet करके सबको इस App के Launch के बारे में जानकारी दी! उन्होंने Tweet किया, ‘अब भारत बोलेगा! Sim Card Launch करने का बाद अब बाबा रामदेव ने नया मैसेजिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जिसका नाम किंम्भो (Kimbho) है! अब Whatsapp को कड़ी टक्कर मिलेगी! हमारा अपना स्वेदेशी मैसेजिंग ऐप (First Indian Massaging App)! इसे गूगल स्टोरे से Download किया जा सकता है!

Google play store में किम्भो ऐप के बारे में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, ‘किम्भो एक रियल मेसेजिंग ऐप है! इस ऐप के जरिए आप फ्री में Call और video call करने के साथ प्राइवेट और ग्रुप चैट कर सकते हैं! Text, Audio, फोटो, वीडियो, स्टीकर्स, लोकेशन, GIF, डूडल और दूसरी चीजें शेयर करने के लिए इसमें दर्जन भर से ज्यादा शानदार फीचर हैं!’

और देखें – कांग्रेस सदमे में बीजेपी हार कर भी जीत गयी, अब क्या हो सकता है अंजाम !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …