क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को संन्यास लिए एक लंबा समय हो चुका है. आज भी लेकिन वह अपनी ब्रांड वैल्यू और लोगों के दिलों में पहचान वैसे ही बनाए हुए हैं. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि 2021 की मोस्ट admired मैन की सूची में वह सबसे चहेते भारतीय खिलाड़ी हैं. वही इसके अलावा शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों से भी इस लिस्ट में ऊपर है.
गौरतलब है कि हर साल जारी होने वाली इस लिस्ट में अभी भी संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा नंबर वन पर काबिज है. वही माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दूसरे एवं तीसरे स्थान पर काबिज है. क्रिकेट के इस भगवान को इस सूची में 12 स्थान मिला है. हम आपको बता दें कि वह इस लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ऊपर.
हम आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज है. ध्यान देने योग्य बात यह है कि पिछले साल इस सूची में चौथे स्थान पर थे और उन्हें 1 साल में 4 स्थान का नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस सूची में अट्ठारह में नंबर पर काबिज है.
You GOv के द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बॉलीवुड के शहंशाह और महानायक अमिताभ बच्चन 15वें स्थान पर और किंग खान शाहरुख खान 14वें स्थान पर काबिज है. यह दोनों दिग्गजों क्रिकेट के भगवान से इस लिस्ट में पीछे हैं. अगर इसमें खिलाड़ियों की बात करें तो मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथे स्थान पर वही लियोनेल मेसी सातवें स्थान पर काबिज है .
ध्यान देने योग्य बात किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी इस लिस्ट में 17 वा स्थान मिला है. इस लिस्ट में अन्य प्रमुख हस्तियों की बात करें तो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 9, हॉलीवुड अभिनेता जैकी चैन का पांचवा, एलोन मस्क को छठवां और अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन को 20 वां स्थान प्राप्त हुआ है.
इस सर्वे के बारे मैं हम आपको बता दें कि यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति की खोज के लिए किया जाता है इस साल इस सर्वे में 39 देशों के 42000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है. इस सर्वे को कराने वाली कंपनी का मुख्यालय यूनाइटेड किंग्डम लंदन में स्थित है. YOUGOV यही संस्था है जो इस सर्वे को कराती है.