ये हैं दुनिया की 3 सबसे खतरनाक सड़क, भूलकर भी जाने की मत सोचना यहाँ पर..

world three dangerous road: दोस्तों आज हम दुनिया की ऐसी 3 खतरनाक सड़को के बारे में बात कर रहे है जहाँ अच्छे से अच्छे ड्राइवर भी कार चलाने से डरते हैं। दोस्तों यह ऐसी सड़कें हैं जिनके दोनों तरफ खाई है और आपकी एक छोटी सी भूल भी आपको खाई में गिरा सकती है। आज की इस पोस्ट में मैं आपसे नेपाल की इन्हीं खतरनाक सड़कों के बारे में बात करूँगा तो आइये जानते हैं पूरी जानकारी।

world three dangerous road

world three dangerous road

1.रिड़ी-बुतवाल सड़क

रिड़ी से बुतवाल की ओर जाने वाली यह रोड पूरी तरह से खतरों से भरी पड़ी है। यह सिर्फ एक 2-3 मीटर चौड़ा रास्ता है जहाँ हमेशा ऊपर से पत्थर भी गिरते रहते हैं। जब सामने से भी एक गाड़ी आ रही होती है तो गाड़ी में बैठे लोगों की जान एक छोटी सी गलती पर निर्भर करती है.

world three dangerous roadworld three dangerous road

2.गुल्मी की स्लीपरी रॉड

नेपाल की इस सड़क की हालत बहुत ही ज्यादा ख़राब है क्योंकि यह एक कच्ची रॉड है और इस रोड पर बहुत सारी चिकनी मिट्टी भरी पड़ी है और अगर यहाँ बारिश हो जाती है तो आप इस सड़क पर 1 सेकण्ड भी नही चल सकते हैं। यहाँ पर कई बार गाड़ियां ऐसे फस जाती है की उन्हें बाहर निकालना नामुमकिन सा हो जाता है.

world three dangerous road

3.कालीचौक दोरखा सड़क

दोस्तों यह सड़क जब शुरू होती है जब इस पर बहुत ही अच्छा नज़ारा देखने को मिलता है लेकिन जैसे-जैसे इस रोड पर आगे बढ़ते हैं यह सड़क बहुत ही उबड़-खाबड़ और घटिया होने लगती है। ऐसे रॉड पर अगर कोई भी ड्राइवर अपना संतुलन खो देता है तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है.

और पढ़े: असाधारण : भारत में छात्रों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ाई में नहीं बल्कि हैरान रह जायेंगे जानकर !

——

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …