गुजरात राज्य में सूरत के हीरा कारोबारी महेश भाई को अनाथ लड़कियों से दुआ मिल रहे हैं दरअसल वह हर साल ही बहुत सारी अनाथ लड़कियों की शादी अपने खर्चे पर ही करवाते हैं और साथ ही में उनकी रहने खाने का इंतजाम कराने के लिए धनराशि भी मुहैया कराते हैं और इस बार उन्होंने 300 बेसहारा लड़कियों को शादी के पवित्र बंधन में बनवाया है और उनका कन्यादान भी दिया है वही इस दौरान कई लड़कियों की आंखों में खुशी के आंसू भी दिखाई दिए हैं! जानिए महेश भाई के बारे में-
महेश भाई सवानी सूरत के हीरा व्यापारी हैं और वह यहां पर हर साल एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करवाते हैं जहां सैकड़ों अनाथ लड़कियों की शादी होती है वहीं इसके अलावा वह गरीब घरानों से ताल्लुक रखने वाली लड़कियों की भी शादी करवाते हैं बताया तो यह जाता है कि महेश भाई पिछले 10 सालों से इसी तरीके के आयोजन करवा रहे हैं और उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि लड़कियां किस जाति या मजहब की है वह सभी को आशीर्वाद देते हैं!
वही सामूहिक शादियों से जुड़ी व्यवस्था करने के अलावा वह नवविवाहित जोड़ों को अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए उपहार और जरूरी फर्नीचर भी जाते हैं इस साल महेश भाई ने 300 लड़कियों की शादी का खर्चा उठाया है जिनमें हिंदू मुस्लिम और क्रिश्चियन समेत कई मजहब की लड़कियां शामिल थी ऐसी भी कई सारी लड़कियां थी जिनका अपना कोई भी नहीं था फिर भी उनकी शादी धूमधाम से करवाई है!
बहुत सी लड़कियां महेशभाई सवानी को ही प्यार से पापा क्या करूं काटते हैं और अभी सामूहिक विवाह आयोजन में एक लड़की का कहना है कि मेरे पापा के चले जाने के बाद मैंने सोचा नहीं था कि मेरी इतनी अच्छी शादी होगी महेश पापा ने मेरी इतनी अच्छी शादी कराई है उनका बहुत-बहुत धन्यवाद!