Vijay Mallya Mystery: करीब 2 वर्षों से भारत से फरार, माल्या को लंदन में लगा झटका, अब … उद्योगपति Vijay Mallya पिछले करीब 2 वर्षों से भारत से फरार है! Vijay ने भारत की कई बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लिया था! और फिर जब उसे चुकाने की बारी आई तो वह भारत से फरार हो गया! वह पिछले 2 वर्षों से London में रह रहा है! लेकिन अब Mallya को लंदन में भी तकड़ा झटका लगा है!
Vijay Mallya Mystery-
London की एक अदालत ने 1.55 Arab Dollar से अधिक यानी 10 हजार करोड़ रुपये की वसूली के मामले में माल्या के खिलाफ फैसला दिया है! Court ने उनकी याचिका खारिज कर दी है! India के 13 बैंकों के समूह ने माल्या से 1.55 arab dollar से अधिक की वसूली के लिए यहां एक मामला दर्ज कराया था! Vijay mallya पर भारत में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी व मनी लांड्रिंग का आरोप है!
न्यायाधीश एंड्रयू हेनशा (Judge Andrew Henshah) ने माल्या की आस्तियों को जब्त करने संबंधी वैश्विक आदेश को पलटने से इनकार कर दिया! अदालत ने भारतीय अदालत (Indian court) के उस आदेश को सही बताया है! कि भारत के 13 बैंक माल्या से 1.55 arab dollar की राशि वसूलने के पात्र हैं!
Court के आज के फैसले से उक्त भारतीय बैंक इंग्लैंड (England) व वेल्स (Vales) में माल्या की आस्तियों की जब्ती के फैसले का कार्यान्वयन कर सकेंगे! वैश्विक जब्ती आदेश के चलते vijay mallya अपनी संपत्तियों को न तो बेच सकता है न ही किसी तरह का और सौदा कर सकता है! भारतीय बैंकों के इस समूह में SBI, बैंक आफ बड़ौदा, कारपोरेशन बैंक, फेडरल बैंक, IBDI बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, PNB, UCO बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया शामिल है!
और पढ़े – देश में धर्मयुग आने वाला है, इस्लाम बनाम भगवान का चुनाव होगा!