Koppal PM Modi: आ गयी अनचाही भीड़, मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी, क्या हुआ जानिए पूरा सच ! देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Karnataka के कोप्पल में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित किया! PM Modi ने रैली में पहुँचते ही लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी! माफी इसलिए क्योंकि रैली (Election Rally, Koppal) में आज बहुत अधिक भीड़ आ गयी थी और लोगों को पंडाल में बैठने की जगह नहीं मिली!
Koppal PM Modi-
PM Modi ने कहा कि यहाँ की रैली के जो व्यवस्थापक हैं उन्होंने जो कल्पना की थी! उसी के हिसाब से व्यवस्था की गयी थी! लेकिन आज यहाँ पर इतनी भीड़ हो गयी! कि ये पंडाल बहुत छोटा पड़ गया! पंडाल से भी 4 गुना लोग बाहर धूप में तप रहे हैं! आपको धूप में तपना पड़ रहा है! आपको कष्ट हुआ है, इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूँ!
PM Modi ने कहा कि आप लोग इतना कष्ट सह रहे हैं! इसलिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ! आप ये जो तप कर रहे हैं! मैं इसे बेकार नहीं जाने दूंगा, मैं आपका ये प्यार, आपका ये आशीर्वाद! आपकी ये तपस्या मैं व्याज सहित विकास करके लौटाऊँगा!
और देखें – राहुल का मोदी को चैलेंज देना पड़ गया महंगा, अब तो ट्वीटर पर भी नजर नहीं आ रहे राहुल गाँधी …