मोदी सरकार की नई योजना, अगर आपके के घर कोई बड़ा बुजुर्ग है तो उठा लो …

Modi New Plan: मोदी सरकार की नई योजना, अगर आपके के घर कोई बड़ा बुजुर्ग है तो उठा लो … हम और आप सभी परेशान है! कि किस तरह कोई रोजगार मिले या जो बड़े बुजुर्ग है! उनको सही पेंशन मिले! यह तक की कम से कम उनको अपना बुढ़ापा काटने के लिए कुछ तो सहायता मिले! फिलहाल देश की हमारी सरकार यानि मोदी सरकार हर किसी के बारे में सोचती हुई सहायता करती हुई चल रही है! इसी दौरान पीएम मोदी ने बुजुर्गो को एक तोहफा दिया है! अब आप भी सोच रहे होंगे ऐसा क्या है तो आइये बताते है!

PM Modi speaks Mahadayi river issue

Modi New Plan-

हाल ही में पीएम मोदी ने वंदना योजना की शुरुवात की थी! अब इस योजना में क्या है! दरअसल , पीएम मोदी ने इस योजना या स्कीम के तहत, अगर आपके घर में कोई 60 साल से ऊपर का बुजुर्ग है! तो आप इस के तहत उन बुजुर्ग को 10 साल तक 10 हज़ार रुपए महीना दिलवा सकते है! आप के दिमाग में चलता रहता है कि यार ऐसे कैसे मिल जाएंगे पैसा! ये तो बड़े लोगो के चोचले है! तो हम आपको बता दे ये संभव कैसे होगा!

आप जिस भी शहर या गांव से हो! हर शहर और गांव में कोई न कोई तो एजेंट का काम करता ही होंगा! एजेंट मतलब दलाल नहीं! बल्कि हम बात क्र रहे है लिमिटेड इंडिया कारपोरेशन के एजेंट की! जी हां कोई LIC का एजेंट हो आप उसके पास तुरंत जाये! और वंदना योजना का आवेदन करे सकते है! इसके बाद आपके बड़े बुजुर्गो को मिलने वाली रकम मिल जाएँगी!

और देखें – प्रधानमंत्री मोदी अपने ऊपर एक दिन में कितना खर्च करते है, हुआ हैयान करने वाला खुलासा !

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …