फिल्म हसीन दिलरुबा से फिर एक बार सुर्खियों में आई तापसी पन्नू

फिल्मी पर्दे पर हर जोनर की फिल्म करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू आए दिन अपने अभिनेय के कारण सुर्खियों की वजह बन जाति हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म हसीन दिलरुबा ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, वही उनके द्वारा दिया गया इस फिल्म का इंटीमेट सीन्स उन्हे फिर से सुर्खियों में डाल दिया हैं। इसका अनुमान आप उनके एक इंटरव्यू में बताए गए इस फिल्म से जुड़े एक किस्से को सुनकर बोल सकते है, आईए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात।

डायरेक्ट विनिल मैथ्यू और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित इस फिल्म में तापसी के द्वारा दिए गए इंटिमेट सीन्स के बारे में बात करे तो, इस सीन्स के बारे में उन्होंने खुद बताया है कि इसके शूटिंग के समय दोनों एक्टर काफी डरे हुए थे। उन्होंने कुछ इस तरह कह कर शूटिंग के समय हुए एक किस्से के बारे में शेयर किया है, ‘पर्दे की इसी इमेज की वजह से या यह भी हो सकता है कि मेरे बार बार सेट पर डायरेक्टर से शिकायत करने की वजह से विक्रांत और हर्षवर्धन दोनों ही मेरे साथ इंटिमेंट सीन करते वक्त डर रहे थे’। हम जिस इमेज की बात कर रहे है, वह उनका पर्दे पर अलग अलग विषय की फ़िल्म ले कर आने के कारण बना हैं।

वे आगे इस इंटरव्‍यू में कहती है, ‘मैं उम्‍मीद करती हूं मैंने दोनों के लिए उन सीन्‍स को सहज बनाया है, क्योंकि वे बहुत डरे हुए लग रहे थे। उन्होंने सोचा कि पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ। मुझे लगा कि दोनों ही लड़के बहुत डरे हुए थे, क्योंकि मुझे नहीं पता, शायद मेरी इमेज की वजह से समस्या थी या कुछ और… लेकिन मैं विनि‍ल के पास जाकर अक्‍सर किसी न किसी बात को लेकर शिकायत करती थी…’

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …