Account Holder: आखिर बैंक किसे देगा पैसा अगर मर जाये, यह काम ना करने पर … किसी इंसान मृत्यु के बाद उसके परिजनों को बैंक में Deposit पैसा निकले में बड़ी समस्या होती है! और वो आखिर में गलती Account Holder की ही होती है! ठीक इसी तरह Maharashtra की Mumbai के Ullasnagar में एक ऐसा ही मामला सामने आया है! दरअसल, यहां एक परिवार अपने एक सदस्य की Dead Body लेकर PNB Bank की Branch में पहुंचा!
Account Holder-
परिवार ने उन्हें बताया कि उनका परिजन गणेश कांबले (Ganesh kamble) अब मर चुका है उसके Account में Deposit पैसे निकाल कर उन्हें सौंप दिए जाएं! अब दरअसल इस मामले से बैंकों के कुछ नियम होते है! जो आपको यह तक हर किसी को पता ही होना चाहिए! समस्या (Problem) का कोई पता नहीं की कब आ जाये और खराब परिस्थितियों में उन्हें यूं परेशान न होना पड़े!
आखिर क्या है Bank के नियम –
कांबले कई दिनों से KEM Hospital में भर्ती था! तब से ही उसके Account में Deposit पैसा उसके परिजन निकालने के लिए बैंक के चक्कर काट रहे थे! अब यार Bank के भी कुछ Rules है कि व्यक्तिगत Account होने पर अकाउंट होल्डर के बिना कोई और संबंधित व्यक्ति के अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता!
Death के बाद बैंक किस को देता है पैसे, जानिए –
- Holder की Death के बाद उसका पैसा नॉमनी को सोप दिया जाता है!
- Deposit Account खुलवाते वक़्त नोमनी का नाम दे दे!
- अगर Nomoney का नाम दिया है और होल्डर मृत्यु हो जाये तो बाद में कोई प्रॉब्लम नहीं होती!
- अगर Nomoney का नाम नहीं है तो बैंक उसे उत्तराधिकारी को सोप देता है!
- अपने Nomoney का नाम भी बदल सकते है जब आपका मन चाहे!
और देखो – ब्रेकिंग : सऊदी अरब में तख्तापलट, हुई भारी गोलीबारी …