इस खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे लम्बा छक्का, बॉल छत से …

IPL AB de Villiers: इस खिलाड़ी ने जड़ दिया सबसे लम्बा छक्का, बॉल छत से … क्रिकेट में रोजाना हजारो ऐसे किस्से आते है जो हम बार-बार देखना चाहते है! आज हम आपको 360 यानि AB de Villiers के बारे में बताने जा रहे है! एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने शनिवार को अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) पर दो ओवर शेष रहते हुए 6 विकेट की जीत दिलाई!

IPL AB de Villiers-

AB de Villiers ने 39 गेंदों में नाबाद 90 रन की धांसू पारी खेली! जिसमें 10 Four और 5 Sixes शामिल हैं! इस दौरान उन्होंने IPL-11 का सबसे लंबा छक्का भी लगाया! जिसके बाद गेंद सीधे चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) की छत पर गिरी!

दरअसल, पारी का 10वां over राहुल तेवतिया (Rahul Tawatia) ने डाला! उनकी उस ओवर की 3rd Ball पर डिविलियर्स ने Deep Mid wicket की ओर पुल शॉट खेला! गेंद Stadium की छत से टकराकर मैदान में आकर गिरी, जिसकी वजह से मैच दोबारा शुरू हो सका!

इस Africa धुरंधर ने मौजूदा IPL का यह सबसे बड़ा छक्का लगाया! जो 106 meter लंबा था! इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था!

AB de Villiers FACTS –

  • नाबाद 90 रनों की पारी के दैरान 4 रन बनाते ही डिविलियर्स (AB de Villiers ) ने बेंगलुरु में अपने 1500 टी-20 रन पूरे किए!
  • 49 रन बनाते ही डिविलियर्स (AB de Villiers ) ने RCB के लिए अपने 3000 टी-20 रन पूरे किए!
  • 78 रन बनाते ही डिविलियर्स (AB de Villiers ) ने IPL में RCB के लिए अपने 3000 टी-20 रन पूरे किए

और देखे – Narendra Modi के सबसे खास आदमी जिनके दम पर चलती है मोदी सरकार …

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …