टीवी इंडस्ट्री या फिर बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात करें तो इन्हें अक्सर अपने खूबसूरत और ग्लैमरस लुक्स के लिए जाना जाता है। टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां अब किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां से कम नहीं। इसके अलावा इन्हें अपने सीरियल्स और शोज को लेकर भी सुर्खियों में देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं सीरियल्स मैं आकर टीवी पर राज करने वाली इन अभिनेत्रियां कितनी दूर तक पढ़ी लिखी है।
हमारी आज की इस पोस्ट में हम आज टीवी जगत के कुछ बेहद पॉपुलर अभिनेत्रियों की एजुकेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं और आपको बताने वाले हैं कि टीवी जगत में इतनी सफल अभिनेत्रियां अपनी असली जिंदगी में कितनी पढ़ी लिखी है तो चलिए शुरू करते हैं…
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट को सीरियल सरस्वतीचंद्र से सभी लोग पहचानने लगे हैं। हालांकि अभिनेत्री जेनिफर ने महज 12 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। टीवी जगत की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट टीवी जगत के अलावा भी फिल्मी जगत में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी है। सरस्वतीचंद्र के बाद से ही जाने जाने वाली जेनिफर सीरियल बेहद में भी काम कर चुकी हैं जिसे बेहद पापुलैरिटी और सफलता हासिल हुई थी। बेहद में जेनिफर को हमें एक अलग ही किरदार में देखने को मिला। माया का किरदार निभाने वाली जेनिफर अपनी एक्टिंग के दम पर सब के दिलों में राज करती है । अगर बात करें जेनिफर की तो इन्होंने मुंबई के एक केजी सोमैया कॉलेज से अपनी बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है।
दिव्यंका त्रिपाठी
आए दिन स्टार प्लस चैनल के पॉपुलर सीरियल ‘यह है मोहब्बतें’ में लीड रोल निभाने वाली दिव्यंका त्रिपाठी आज भारत के घर-घर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। यह है मोहब्बतें से पहले अभिनेत्री को सभी ने पुरानी सीरियल विद्या में भी देखा हुआ होगा। दिव्यंका को आज हर घर में पहचाना जाता है और उनकी पापुलैरिटी बहुत जबरदस्त है। कुछ साल पहले ही प्रियंका ने अपने ही सीरियल में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले विवेक से शादी की है और आज यह कपल खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं अगर बात करें प्रियंका की एजुकेशन की तो दिव्यंका भोपाल की नूतन कॉलेज से अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन पूरी की है इसके अलावा एक्ट्रेस ने पर्वतारोहण और भोपाल राइफल अकादमी से राइफल शूटिंग का भी कोर्स किया है
निया शर्मा
निया शर्मा को टीवी जगत की सबसे हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। हाय दुनिया भी बोल्ड अवतार से लोगों का दिल चुराती है। निया को सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से लोग पहचानने लगे थे और फिर मियां की एक से एक के बाद एक और भी सीरियल्स में काम करती गई और उसकी उनकी पापुलैरिटी भी बढ़ती गई । अगर बात करे उनकी सीरियल की तो “जमाई राजा” और “नागिन” जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी है निया शर्मा इनकी ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस पूरी हुई है जिसके बाद एक्टिंग की दुनिया में करियर बना की बनाने के लिए मियां मुंबई आ गई थी।
हिना खान
टीवी जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल है हिना खान आने वाले दिनों में बॉलीवुड में भी एंट्री करने की तैयारियों में लगी हुई है। हिना ने सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था अरे इसी सीरियल ने उन्हें पहचान दिलाई। अगर बात करीना की एजुकेशन करियर की तो हिना ने गुरुग्राम के एक मैनेजमेंट कॉलेज से साल 2009 में अपनी एमबीए कंप्लीट की।
सुरभि चंदन
सीरियल नागिन फाइव और इश्कबाज में नजर आने के बाद गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्ट्रेसेस सुरभि चंदन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी एमबीए की पढ़ाई पूरी की है । और उनके पास कॉमर्स स्ट्रीम की मास्टर्स डिग्री भी मौजूद है। साथिया जतिन की दुनिया में भी इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल कर ली है और घर-घर में सुरभि चंदन को आज पहचाना जाता है ।
सुरभि ज्योति
कुबूल है नागिन फो जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी टीवी जगत की बेहद जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस सुरभी ज्योति आज सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है। अगर बात करें सुरभि की एजुकेशन की तो इन्होंने एपीजे कॉलेज आफ फाइन आर्ट्स से मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश की डिग्री हासिल की है।
देवोलीना भट्टाचार्य
स्टार प्लस चैनल की महत्वपूर्ण सीरियल साथ निभाना साथिया से घर-घर में गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य एक बंगाली लड़की है जो कि लाखों दिलों पर राज करती है देवलीना की बात करें तो उन्होंने जीबीएम स्कूल शिव सागर से कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है।