बॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर हर साल हो या फिर हर एक महीना हो फिल्मी आती-जाती ही रहती है लेकिन कुछ फिल्म इंडस्ट्री के अंदर ऐसी हो जाती है जिसकी कहानियां और गाने हमेशा ही याद किए जाते हैं वही इंडस्ट्री के अंदर कुछ ऐसी भी फिल्में आ जाती हैं जिनके हर एक किरदार हमेशा के लिए फेमस हो जाते हैं और उनके डायलॉग भी सालो साल तक लोगों की जुबान पर रहते हैं!
आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बात करने जा रहे हैं जिस फिल्म का डायलॉग था मेरे करन अर्जुन आएंगे वहीं इस फिल्म का नाम भी करन अर्जुन ही था और यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी वहीं इस फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और उस समय यह फिल्म 6 करोड रुपए के बजट में तैयार हुई थी और 50 करोड पर से ज्यादा कि इस फिल्म ने उस दौरान कमाई भी की थी!
यह बता दें कि उस समय इस फिल्म ने बड़ी तगड़ी कमाई की थी और यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी वहीं इस फिल्म में एक ऐसी भी अभिनेत्री थी जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा! दरअसल उन्होंने करण अर्जुन फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान की मां की भूमिका निभाई थी वही उनका नाम है राखी वह ऐसी अभिनेत्री थी जो कि ज्यादातर मां के रोल में दिखाई दी हैं!
वहीं इसी फिल्म में अभिनेत्री राखी का ही यह फेमस डायलॉग था मेरे करन अर्जुन आएंगे जिसके चलते उनको हमेशा से ही याद किया जाता रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि राखी अब काफी ज्यादा बदल चुकी हैं और अब हम को पहचान पाना भी काफी मुश्किल हो चुका है!
आपको बता दे कि राखी ना असली नाम राखी मजूमदार है! उन्होंने 20 साल की उम्र में बंगाली फिल्म वधू बरन से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और तब से लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया है! अभिनेत्री राखी की पहली बॉलीवुड फिल्म जीवन मूर्ति थी और इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया था!