Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की भाभी है को देखने के बाद बॉलीवुड को भूल जाएंगे ! भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya, All rounder) ने भले ही अभी तक शादी ना की हो! पर उनके भाई कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) ने 27 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी कर ली थी! आपको बता दें हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या भी IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हैं!
Hardik Pandya-
पर क्या आपको पता है कुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) दिखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं! हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या ने पिछले IPL (Indian Premier League) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था! और उन्होंने 27 दिसंबर को 5 स्टार होटल (5 Star Hotel) में शादी कर ली! और वह लड़की और कोई नहीं पंखुड़ी शर्मा थी!
पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri sharma) की तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं! जो कि दिखने में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश (stylish) हैं! पंखुड़ी शर्मा social media पर काफी active रहती है और अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं! आपको बता दें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या सगे भाई हैं! और इस लिहाज से पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) हार्दिक पांड्या की भाभी लगती है!
और देखें – 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ने वाला विश्व का इकलौता बल्लेबाज़ !