अनुपमा से लेकर अंकिता लोखंडे तक इन सारी एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री से बाहर चुना अपना पार्टनर

टीवी शोज में अक्सर यह पाया जाता है कि और स्क्रीन जोड़ी को ऑफ स्क्रीन जोड़ी बनने में टाइम नहीं लगती। कई एक्सप्रेस अनमैरिड है तो वहीं कई एक्ट्रेसेस नहीं अपने ऑनस्क्रीन पार्टनर को ही अपना ऑफ स्क्रीन पाटनर बना लिया। तो वहीं कई एक्ट्रेसेस जैसी भी है उन्होंने इंडस्ट्री से बाहर चुना अपना पार्टनर। आइए आज की इस पोस्ट में ऐसी कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे।

अंकिता लोखंडे

जब सीरियल पवित्र रिश्ता शुरू हुआ था तब से ही अंकिता का नाम उनके को पार्टनर सुशांत सिंह राजपूत जोकि पवित्र रिश्ता में मानव का किरदार निभा रहे थे उनके साथ जुड़ा था। लेकिन यह रिश्ता जल्द ही टूट गया। पॉपुलर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे विक्की जैन से शादी कर रही है। पेशे में भी की एक बिजनेसमैन है।

श्रद्धा आर्य

कुंडली भाग्य में पिता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री श्रद्धा ने राहुल शर्मा से शादी की जो कि पेशे में एक अफसर है।

नीति टेलर

पॉपुलर सीरियल्स में काम कर चुकी नीति टेलर ने एक आर्मी के कैप्टन परीक्षित बावा से शादी की है।

 

काम्या पंजाबी

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने शलभ डांग से शादी की है। चल अब भी मनोरंजन की दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं रखते वह एक बिजनेसमैन है।

पूजा बनर्जी

टीवी जगत की अभिनेत्री पूजा बनर्जी भी शादी के बंधन में बंध चुकी है। पूजा ने संदीप सेजवाल से शादी किए जो कि एक नेशनल लेवल की स्विमर है।

रूपाली गांगुली

अनुपमा सीरियल में लीड कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने भी एक बिजनेसमैन से शादी की है जिनका नाम है अश्विन के वर्मा।

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …