करण जोहर ने पूछा काजोल से अगर आपकी बेटी शाहरुख खान के बेटे के साथ भाग जाए तो आप क्या करेंगी, काजोल ने दिया यह मजेदार जवाब

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का परिवार कई दिनों से चर्चाओं में बना हुआ था. हम सभी जानते हैं की काजोल और शाहरुख़ अच्छे दोस्त हैं. काजोल इंडस्ट्री में भी एक्टिव रहती हैं. काजोल ने कई हिट फिल्मो में काम किया है पर उनकी फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे” को उनके करियर की सबसे बड़ी हिट माना जाता है. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट किंग खान यानी कि शाहरुख खान थे. फिल्म की कहानी और इन दोनों की जोड़ी को लोगो उस समय भी काफी पसंद किया था और आज भी करते हैं.

गौरतलब है कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी में बंद रहे हैं. अब खान परिवार वापस फिर से पटरी पर लौटने लगा है. आर्यन स्टार किड हैं उनकी चर्चा हर जगह होती है, जो कि एक आम बात है. करण जोहर ने भी काजोल से उनके बारे में बात की थी.

हम आपको बता दें कि करण जोहर अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ में कई मेहमानों को बुलाते हैं और उनकी ज़िंदगी के बारे में बातें भी करते हैं. ऐसे ही आर्यन से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल और करण जोहर की बातचीत देखी जा सकती है इस वीडियो में काजोल अपनी बेटी नीसा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन के भागने पर मजेदार जवाब देती नजर आ रही हैं, जिसे जो सुन रहा है चौक जा रहा है.

गौरतलब है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें काजोल बेटी न्यासा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर ऐसी बात कही है जिस सुनकर खुद बॉलीवुड के किंग खान हैरान हो गए है. दरअसल, ये वीडियो पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का है, जिसमें एक बार काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी पहुंचे थे. करण जौहर ने काजोल से नीसा और आर्यन के घर से भागने पर एक सवाल पूछा था, जिस पर काजोल ने काफी शॉकिंग जवाब दिया था.

हम जानते हैं कि करण जोहर अपने टॉक शो में कुछ भी सवाल कर डालते हैं. उन्हें अपने शो की टीआरपी काफी पसंद है. इस वीडियो में देखा सकता है कि, करण जोहर काजोल से सवाल पूछते हैं, अगर 10 साल बाद आर्यन और नीसा भाग जाते हैं, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? काजोल ने बस कुछ ही शब्दों में बेहद ही मजेदार जवाब दिया था. काजोल ने कहा था कि, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे.

 

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …