कुछ लंबे समय से विवादों में फंसी कंगना रनोट उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने अपने बयान में कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद है कि वो मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मूल जन्म स्थान का दर्शन कराएंगे.
इसी कड़ी में आगे उन्होंने कहा कि वे पहली बार मथुरा-वृंदावन आई हैं और वो कृष्ण की भक्त हैं. मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है. ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा. हम आपको बता दें कि इस मौके पर कंगना गहरे हरे का सूट, पीला दुपट्टा, माथे पर चंदन और ढेर सारी फूलों की मालाएं पहनी नजर आई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मथुरा से जुड़ी कई सारी फोटोज भी शेयर की है. इन सभी फोटोज में वे बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही है. उनके फैंस भी इस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट ने मंदिर पहुंच बाके बिहारी के दर्शन किए और उन्हें झूला भी झुलाया. इसी यात्रा से जुड़ा एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- गोकुलधाम…. यहीं पर वासुदेव ने बालक कृष्ण को नंद बाबा को सौंप दिया… यह सचमुच सबसे मधुर अनुभव था…..
इसी कड़ी में उन्होंने आगे लिखा- पुजारी ने कहा कि यह तुम्हारा भगवान कृष्ण नहीं है … यहां वह यशोदा का नंदलाल है … उसका बच्चा .. शोर मत करो, खड़े मत बैठो … उसे देखो आप एक बच्चे को कैसे देखते हैं और हंसते हैं या मुस्कुराते हैं, नहीं तो वो रोएगा .. तो उन्होंने मुझे सफेद मक्खन और मिश्री दी… और मैंने बच्चे के झूला को धीरे से हिलाया..जय श्री कृष्णा.
द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा- मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं, जिनके दिल में चोर है लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी. कुछ भी गलत नहीं लगेगा.
अगर हम उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग पूरी की है. बता दें कि आने वाले समय में वे धाकड़, टीकू वेड्स शेरू, सीता, इमली और जया जैसी फिल्मों में नजर आएंगी…