हाल ही में बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाया है. दरअसल उन्होंने 19 मशहूर सिंगर के साथ ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाने वाले इकलौता एक्टर बन चुके हैं. अमिताभ बच्चन ने इसे सोनू, कैलाश खेर, शान, शंकर महादेन, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, आदेश श्रीवास्तव, अभिजीत, बाबुल सुप्रियो और हंस राज हंस जैसे सिंगर के साथ गया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिता के साथ साथ बेटे अभिषेक बच्चन ने भी गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल अपनी फिल्म दिल्ली 6 के प्रमोशन के लिए अभिषेक ने 12 घंटे में 1800 किलोमीटर का सफर किया था और 12 घंटे में कई शहरों में एक संस्था द्वारा सार्वजनिक रूप से अधिक उपस्थिति दर्ज करवाई थी. इसी दौरान वह गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और मुंबई के मॉल्स में गए थे.
आपको बता दें कि बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी अपना नाम 2013 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था दरअसल 220.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर बने थे और इसी के चलते उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया था.
इसके बाद अगला नाम आता है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का जिन्होंने अपना नाम 2013 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस बनकर रिकॉर्ड बनाया था उन्होंने 63.75 करोड़ रुपए कमाई की थी.
सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम गिनीज बुक में आता है जिसका कारण थोड़ा अजीब है. उन्होंने मार्च 2016 में एक इवेंट में शामिल हुई थी जहां एक समय पर सबसे ज्यादा महिलाओं ने अपने नाखून को पेंट किया था.
अगला नाम कपूर खानदान का है इसकी वजह है इनके परिवार से के सबसे ज्यादा लोगों का बॉलीवुड इंडस्ट्री में होना इसकी शुरुआत राज कपूर के साथ 1929 हुई थी.