देश के अंदर कुछ सर्किल जैसे कि केरल और चेन्नई के अंदर बीएसएनल की 4G सर्विस भी चालू है और खबर यह भी है कि अगले साल सितंबर तक पूरे देश के अंदर ही बीएसएनल अपनी 4g सर्विस को लॉन्च कर देगा हाल ही में रिलायंस जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपनी प्रीपेड के प्लान में 25% तक की वृद्धि की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी काफी ज्यादा नाराज है और वह बीएसएनल की 4G सर्विस की लॉन्चिंग की मांग भी कर रहे हैं!
ऐसे में बीएसएनएल ने पिछले ही हफ्ते अधिकारिक तौर पर कहा था कि वह 4G सितंबर 2022 तक पूरे देश के अंदर लांच कर देगा वही अपनी 4g सर्विस से बीएसएनल को 900 कि मुनाफे की उम्मीद है अब बीएसएनल 4G के सभी प्लान भी लीक हो गए हैं ऐसे में बीएसएनल की 4G जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी सस्ते हैं!
यहां आपको बता दें कि बीएसएनल टेलीसर्विस नाम की एक वेबसाइट पर सबसे पहले बीएसएनल के 4G प्लस को प्रकाशित किया गया है जिसके अनुसार बीएसएनल 4G का सबसे सस्ता प्लान ₹16 का होगा जिसमें कुल 2 जीबी का डाटा मिलेगा वही इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी! वही बीएसएनल का दूसरा प्लान ₹56 का होगा जिसमें 10GB का डाटा मिलना है और इसकी वैधता भी 10 दिन की ही होगी और तीसरा प्लान ₹97 का है जिसमें 18 दिनों की वैधता मिलने वाले हैं और इस प्लान में रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी!
यानी कि अगर देखा जाए तो बीएसएनल का जो तीसरा प्लान है यह प्लान जिओ एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के मुकाबले काफी सस्ता पड़ रहा है और लोगों को साथ में पड़े 2GB का डाटा भी मिल रहा है साथ ही अनलिमिटेड कॉल भी! हालांकि यह प्रधान 18 दिन का है! जबकि बाकी टेलीकॉम कंपनियां 28 दिन का प्लान दे रही है लेकिन उस 28 दिन का प्लान में अब 25% तक की वृद्धि हो चुकी है!