हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई हुई. शनिवार को गवाह मंजू राठौर एसीजेएम (पांच) दानवीर सिंह यादव की अदालत पहुंची और बयान दर्ज कराया. अब इस मामले की सुनवाई 5 जनवरी को होगी। 11 जून,19 को मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में ‘हरियाणवी नाइट’ का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में पहुंची लोक गायिका सपना चौधरी के नृत्य कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हुआ. शिवसेना के रामेश्वर दयाल तुरैहा ने डांस और रात के कार्यक्रम पर सार्वजनिक रूप से आपत्ति जताते हुए डांसर सपना चौधरी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई. शनिवार को शिकायत पर सुनवाई हुई।
एसीजेएम कोर्ट में शिकायत की गवाह मंजू राठौर ने बयान दर्ज कराया. आ रोप है कि कार्यक्रम में अश्लील डांस कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन किया जा रहा है. देर रात तक डीजे बजाया गया। अ श्लील डांस के कारण भी ड़ ने आपा खो दिया और पुलिस को ला ठी चार्ज करना पड़ा। कार्यक्रम द्वारा सरकारी धन और नियमों का घोर उल्लंघन किया गया।
कोर्ट ने बाइक चोरी में दर्ज शिकायत में हाजिर नहीं होने पर एसओजी प्रभारी को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में तलब किया है. शनिवार को कोर्ट ने हाजिर न होने की स्थिति में प्रभारी व आरक्षक को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है. मामला थाना सिविल लाइन का है। एसओजी प्रभारी अजयपाल व पुलिस कर्मियों पर एक घर से नई बाइक लेने का आ रोप है।
आदर्श कॉलोनी की एक महिला ने कोर्ट में वाहन छोड़ने की अर्जी देते हुए एसओजी प्रभारी अजयपाल शर्मा पर आ रोप लगाया. कहा कि 10 अक्टूबर को एसओजी प्रभारी उसके पति की तलाश में आए और उसकी नई अपाचे मोटरसाइकिल का ताला छीन लिया. महिला के वकील आनंद मोहन गुप्ता ने वाहन छोड़ने की अर्जी दी।
अधिवक्ता का कहना है कि मामले में सीजेएम ने एसओजी प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है. लेकिन न तो उसकी तरफ से कोई रिपोर्ट आई और न ही वह कोर्ट में पेश हुआ। अदालत ने शनिवार को एसओजी प्रभारी और साथी आरक्षक सुमित को आठ दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का आदेश दिया.