जानिए कैसे कॉलेज के टीचर से बॉलीवुड के इतने बड़े स्टार बन गए कादर खान, इस एक्टर ने इन्हें दिया था बॉलीवुड में ने पहला ब्रेक..

बड़े पर के मशहूर एक्टर कादर खान दिग्गज़ अभिनेता थे. कॉमेडी हो या खलनायकी हर एक किरदार से वे सभी दर्शकों के दिलों में उतर जाते थे. अपने लंबे फ़िल्मी करियर में कादर खान ने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. कादर खान आज हमारे बीच नहीं है. यदि वे आज जीवित होते तो अपना 84वां जन्मदिन मना रहे होते.

आपको बता दें कि कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. बाद में उनका परिवार भारत आ गया और मुंबई में रहने लगा. कादर का पालन-पोषण फिर मुंबई में ही हुआ और फिर इसी सपनों के शहर में वे छा गए. न केवल मुंबई बल्कि फिर उन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया में अपनी गजब की अदाकारी से नाम कमाया. आदि लोगों उनके काम को खूब पसंद करते हैं.

गौरतलब है कि कादर खान जब कॉलेज में थे तब वे नाटकों में काम किया करते थे. वहीं वे कॉलेज में प्रोफेसर भी रह चुके थे. बता दें कि, वे सिद्दिकी कॉलेज में बच्चों को पढ़ाया करते थे. कादर खान एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही एक दमदार डायलॉग राइटर, कॉमेडियन और लेखक भी थे.

हम आपको बता दे की कादर खान के द्वारा लिखे गए ढेरों डायलॉग ख़ूब हिट हुए हैं. बड़े-बड़े दिग्गज़ अभिनेताओं ने कादर के लिखे डायलॉग बोलकर अपनी एक अलग और ख़ास पहचान बनाई है. 300 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले कादर खान ने 250 फिल्मों में डॉयलाग्स लिखे हैं. उनके बेहतरी काम को देखते हुए उन्हें 3 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

बॉलीवुड के सुपरस्टार एवं दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को जब यह पता चला कि कादर खान ने कॉलेज के एनुअल फेस्टिवल में एक प्ले में हिस्सा लेकर ख़ूब तारीफें बटोरी तो दिलीप ने कादर का प्ले देखने की इच्छा जाहिर की. बाद में उनके लिए प्ले का आयोजन किया गया. मंच सजा और दिलीप के सामने कादर खान ने बढ़िया अभिनय किया. इसी के बाद दिलीप कुमार ने कादर खान को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया.

कादर को दिलीप कुमार ने अपनी दो फिल्मों के लिए साइन कर लिया. हिंदी सिनेमा में के एक अभिनेता के रुप में कादर की पहली फिल्म ‘दाग’ थी. उनकी डेब्‍यू फिल्म साल 1973 में आई थी. वहीं एक डायलॉग राइटर के रुप में उन्होंने सबसे पहले फिल्म ‘रोटी’ के लिए काम किया था. यह हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म थी. जबकि ‘दाग’ में भी राजेश खन्ना ने कादर के साथ काम किया था. इन फिल्मों के बाद कादर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

 

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *