बड़े पर्दे के मशहूर दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित की चर्चित फिल्म ‘दयावान’ ने बॉलीवुड में अपने 33 साल पूरे कर लिए हैं. 21 अक्टूबर 1988 को यह फिल्म पहली बार बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच एक बेहद बोल्ड सीन फिल्माया गया था जिसकी चर्चा आज भी बॉलीवुड के गलियारों और लोगों के बीच ख़ूब होती है.
आप बता दें कि माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना ने फिल्म में अहम रोल अदा किया था. साल 1988 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत अभिनेता फिरोज खान ने किया था. वहीं फिरोज ने फिल्म में अभिनय भी किया था. इसके अलावा फिल्म में मशहूर खलनायक रहे अमरीश पुरी ने भी मुख़्य भूमिका अदा की थी. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस फिल्म में रहने वाले किसिंग सीन को लेकर थी.
गौरतलब है कि फिल्म ‘दयावान’ माधुरी और विनोद खन्ना के बीच हुए एक किसिंग सीन को लेकर ख़ूब चर्चा में रही थी. विनोद और माधुरी के बीच किसिंग सीन बंद कमरे में फिल्माया गया था. बता दें कि, माधुरी के साथ किसिंग सीन करने के दौरान विनोद खन्ना बहक गए थे और निर्देशक के कट बोलने के बाद भी वे माधुरी को किस करते रहे थे.
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन बेहद बोल्ड था. बंद कमरे में फिल्माया गया यह सीन करीब 30 सेकेंड का था. हालांकि शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना सुध-बुध खो बैठे थे और वे कट बोलने के बाद भी लगातार माधुरी को चूमते रहे थे. ऐसे में माधुरी काफी असहज हो गई थी. हालांकि यह बताया जाता है कि विनोद खन्ना ने इस दौरान एक्ट्रेस के होंठ भी काट लिए थे.
इसी कड़ी में हम आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित को आज भी इस फिल्म में दिए गए किसिंग सीन को लेकर पछतावा होता है. सालों पहले उन्होंने एक साक्षात्कार में इस पर बात करते हुए कहा था कि, ‘फिल्म ‘दयावान’ में उन्होंने जो किसिंग सीन किए, उसका उन्हें आज भी पछतावा होता है.’ आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि बाद में विनोद खन्ना ने अभिनेत्री से माफी मांगी थी.
श्रीदेवी थी पहली पसंद पसंद
ऐसा कहा जाता है कि दयावान के लिए पहले मेकर्स ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को अप्रोच किया था. फिरोज खान ने इसके लिए श्रीदेवी से कई बार मुलाक़ात भी की थी हालांकि श्रीदेवी उस समय बेहद व्यस्त चल रही थी और उनके पास डेट्स नहीं थी. ऐसे में बाद में यह फिल्म माधुरी की झोली में आई. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बता दें कि, फिरोज खान की यह विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित दोनों के ही साथ आख़िरी फिल्म थी.