बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती है. सारा अली खान अपने परिवार की बातें भी सभी के सामने खुलकर करती है. सारा अली खान सिर्फ 9 साल की थीं जब उनके माता-पिता अमृता सिंह और सैफ अली खान अलग हो गए थे. अमृता और सैफ का एक बेटा इब्राहिम अली खान भी है.
आपको बता दे की एक नए इंटरव्यू में, सारा सारा अली खान ने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में कहा, “मेरी माँ, जो मुझे नहीं लगता कि 10 साल में हँसी थी, तलाक के बाद अचानक खुश थी.”
इसी कड़ी में आगे सारा ने एक वेबसाइट को बताया, “छोटी सी उम्र में मुझमे हमेशा दूसरों की तुलना में थोड़ी तेजी से परिपक्व होने की प्रवृत्ति रही है. और 9 साल की उम्र में भी, मुझे लगता है कि मेरे पास यह देखने की परिपक्वता थी कि हमारे घर में एक साथ रहने वाले ये दोनों लोग खुश नहीं थे. बाद में वह अचानक दो नए घरों में रहकर ज्यादा खुश हो गए.
उदाहरण के लिए, मेरी माँ, जो मुझे नहीं लगता कि 10 वर्षों में हँसी थी, अचानक खुश, सुंदर और उत्साहित नज़र आ रही थी, जैसी उन्हें होना चाहिए. अगर दो घरों में मेरे माता-पिता खुश हैं तो मैं दुखी क्यों होउंगी”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, ” मुझे नहीं लगता ये फैसला लेना मुश्किल था. वह दोनों ही आज अपनी-अपनी जिंदगी में खुश है. इसके साथ ही पहले से बहुत पॉजिटिव भी है. मैं अपनी माँ को हँसते-मज़ाक करते और पागलपन करते हुए देख सकती हूँ, जो कि मैंने इतने सालों से मिस किया है.
मां को दोबारा ऐसे देखने पर बहुत सुकून मिलता है.” इससे पहले भी एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि उनकी मां अमृता और पिता सैफ अली खान का अलग होना एक सही समय पर लिया गया सही फैसला था.
हम आपको बताते चलें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई थी. इनकी लव स्टोरी की बात करे तो अमृता सिंह सैफ अली खान के प्यार में पूरी तरह पागल हो गई थीं. यहां तक कि, अमृता ये भी नहीं चाहती थीं कि, सैफ उन्हें छोड़कर शूटिंग पर जाएं. शादी के समय अमृता सिंह 33 साल की थीं, तो वहीं सैफ अली खान 21 साल के ही थे. उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है.
तलाक के बाद सैफ अली खान ने कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर से शादी कर ली जिससे उन दोनों के दो बच्चे भी हैं.