आपको तो पता ही होगा अभी बिग बॉस का 15वा सीज़न चल रहा है, और इस सीजन भी नए नए चेहरे देखने को मिले है, उन्ही में से एक चेहरा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी का भी हैं। वे बिग बॉस ओटीटी के बाद से खूब चर्चा का विषय बनी हुई हुई है, उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए लोग उन्हे काफी पसंद भी कर रहे हैं। अभी हाल ही में वे दूसरे कंटेस्टेंट के द्वारा निशाने पर आने से मेकर्स पर शमिता को विशेषाधिकार देने का आरोप लगाया गया हैं। यहीं नही देवोलीना भट्टाचार्जी के द्वारा शमिता को टारगेट करते हुए उन्हे घमंडी और ऐरोगेंट जैसे टैग भी लगाए गए है, जिसके कारण वे काफी काफी इमोशनल हो गईं थी। इसको देखते हुए शिल्पा शेट्टी ने इन्टरनेट का सहारा लेते हुए अपनी बहन को सपोर्ट पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट किया गया, आईए जानते है उन्होंने अपने पोस्ट में क्या क्या लिखा हैं।
हम बात कर रहे है उस समय की जब बिग बॉस के घर में नेहा धूपिया की एंट्री हुई, और उन्होंने एंट्री होते ही कंटेस्टेंट से बातचीत कर के उनके द्वारा कंटेस्टेंट को अपने इमोशनल एक्सपीरियंस को शेयर करने को कहा गया। इस पर शमिता ने जवाब में कुछ इस तरह खा, ‘जब हमारा नया रिश्ता बनता है तो हमे बहुत अच्छा लगता है लेकिन जब उस रिश्ते में दरार पड़ती है तो काफी बुरा लगता है’। यह सुनकर लोगो ने उनके कैरेक्टर को जज करते हुए कहा कि, वे जैसा दिखा रही वैसे बिलकुल नही हैं।
इस पर शिल्पा शेट्टी अपनी बहन के बचाव के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिख डालती हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ इस तरह अपनी बहन को सपोर्ट करती हुई नज़र आई, ‘यह मेरी बहादुर बहन, एक मजबूत इंसान शमिता शेट्टी के लिए है। ये देखना काफी दुखद है कि कैसे कुछ लोग शमिता को घमंडी बता रहे हैं। क्योंकि “उन्हें लगता है” कि उसके पास कुछ खास अधिकार है। जिसकी वजह से वो फेक है या उसकी कोई राय नहीं है, (कभी-कभी वास्तव में बहुत ज्यादा ही राय है), या वो सिर्फ दिल से सोचती है। ये सभी बातें गलत और बकवास हैं। मैं ये बिना किसी पूर्वाग्रह के कह रही हूं। न केवल एक बहन के रूप में, बल्कि एक बिग बॉस दर्शक के रूप में भी।’
वे आगे लिखती है, ‘मैं एक बात की शर्त लगा सकती हूं कि वो उतनी ही रियल है जितनी हो सकती है। ये उसकी खासियत है। वो इस शो में वही दिखा रही है जैसी वो है। मैं इस खेल और इसकी स्ट्रैटजी के बारे में कुछ नहीं जानती हूं। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो अलग है और उसका रिएक्ट करने का तरीका भी अलग है। हम कभी अमीर पैदा नहीं हुए। हमने काफी मेहनत की है और काम किया है अपनी मिडिल क्लास वैल्यू के साथ। हमारे लिए हमारा सम्मान सबसे ऊपर है। ये हमारे संस्कार हैं।’
उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ इस तरह बिग बॉस के शो के बारे में भी लिखा ‘मैंने कभी इस शो पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन जब बहुत सारे लोग बातें कर रहे हैं, अच्छी, बुरी और खराब तो मुझे लगा मैं भी कहूं। एक कंटेस्टेंट और एक पूर्व होस्ट के रूप में, मुझे इसके बारे में कुछ जानकारी है। मुझे लगता है कि शमिता पर इमोशनल होने और कुछ खास अधिकार होने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन अगर वो होती तो इस शो के जरिए खुद को प्रोफेशनली साबित करने की कोशिश नहीं करती।’