पांच ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने कि बॉलीवुड के फेमस हसीनाओं से की शादी एक के सामने थी छक्के मारने की शर्त

भारत में क्रिकेट और सिनेमा दोनों के बीच आपसी संबंध काफी पुराने हैं. दोनों ही क्षेत्रों में एक चीज कामन है, वह है पैसा और नाम. वहीं, इन दोनों के आपसी संबंध की बात करे तो क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत ही पुराना और गहरा है. हम आपको बता दें कि ऐसे कई क्रिकेटरर्स मौजूद हैं, जिनका नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. इससे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इससे अछूता नहीं रहे हैं. आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटर के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जोड़ी बनाई है.

जहीर खान-

इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2017 में 24 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ सात फेरे लिए थे. इन दोनों को पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. सागरिका की पहली फिल्म साल 2007 में आई फिल्म ‘चक दे इंडिया’ थी जिसमें उन्होंने शानदार अभिनय किया था. आज भी उन्हें चक दे गर्ल के नाम से जाना जाता है. जहीर साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के अह्म सदस्य थे.

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने साल 2015 में 23 अक्टूबर को एक्ट्रेस गीता बसरा के साथ सात फेरों के बंधन में बंधे थे. शादी से पहले ये दोनों एक अच्छे दोस्त थे. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला किया था. इन दोनों को एक बेटा भी है. गीता के फिल्मी करियर की बात करे तो गीता ने साल 2006 में आई फिल्म दिल में इमरान हाशमी के साथ काम किया था. इसके अलावा गीता ज्यादातर पंजाबी फिल्मों में ही काम किया है.

मंसूर अली खान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की लव स्टोरी काफी फेमस रही है. शर्मिला टैगोर अपने समय की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी. उनके चाहने वालों में से एक मंसूर अली खान पटौदी भी शामिल थे. आपको बता दें कि शर्मिला ने मंसूर अली पटौदी के सामने शादी से पहले हैट्रीक छक्के मारने की शर्त रख दी थी. जिसे पटौदी ने स्वीकार करते हुए अगले ही मैच में 3 बालों पर 3 छक्के जड़ दिए. इसके बाद दोनों ने साल 1969 में 27 दिसंबर को हमेशा के लिए एक हो गए.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1996 में अपने समय की फेमस अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी की थी.इन दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग करने के दौरान हुई थी. फिर ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. अजहरुद्दीन भारत के बेहतरीन बल्लेबाज थे. हम आपको बता दें कि उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच के बाद लगातार 3 शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम किया था.

विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही. इन दोनों की भी मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद ये दोनों को कई जगहों पर एक-साथ देखा गया. साल 2017 में 11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बैठे थे. इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *