भारतीय टीवी जगत के सबसे मशहूर कॉमेडी पारिवारिक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में तो सभी ने सुना है और लोग इसे सालों से देखते आ रहे हैं. पूरे भारत में इसके सारे किरदार घर-घर मशहूर है. शो छोटे पर्दे पर लगभग 13 वर्षों से अपने दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. इस शो के किरदारों के लोगों के घरों और उनके दिलों में बसते हैं, खासकर इस शो के मुख्य किरदार दिलीप जोशी आज टीवी के सबसे बड़े सितारों में एक है.
वैसे तो हमने दिलीप जोशी को कई बड़ी फिल्मों में भी देखा है. दिलीप जोशी ने अपने जीवन में बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के काम किया है. जिनमें सलमान खान का भी नाम शामिल है. लेकिन दिलीप जोशी के जीवन में भी एक ऐसा समय, ऐसी परिस्थितियां आई थी जब वह काम न मिलने से परेशान हो गए थे और उन्होंने सोच लिया था कि वह कभी वापस एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखेंगे. लेकिन तभी उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर आया और अब यह बताने की जरूरत नहीं है की दिलीप जोशी का क्या किरदार है और वह किस ढंग से अपने किरदार का अभिनय करते हैं.
टीवी जगत के सबसे बड़े स्टारों में से एक दिलीप जोशी के जीवन में भी एक समय ऐसा था कि जब वह काम न मिलने से काफी परेशान हो गए थे. वह 1 साल तक कोई काम नहीं किए था और वह इसलिए अब धीरे-धीरे एक्टिंग जगत से दूरी भी बना रहे थे. उसके बाद इनके पास तारक मेहता का उल्टा चश्मा जैसे शो का ऑफर आया और इसके चलते वह पूरे भारत में मशहूर हो गए और उसके लिए कई अवार्ड जीत चुके हैं.
जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेंकर असित कुमार मोदी, दिलीप जोशी के पास लेकर ऑफर पहुंचे तो दिलीप को पहले चंपकलाल का किरदार ऑफर किया गया लेकिन दिलीप ने कहा कि अगर वह शो करेंगे तो जेठालाल का ही किरदार करेंगे क्योंकि वह चंपकलाल के किरदार में फिट नहीं और ऐसे में उन्होंने जेठालाल में जमकर काम किया और नतीजा सबके सामने है.