After Vodafone-idea and Airtel, Jio now increased the tariff plan: Vodafone-idea और Airtel के बाद अब देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने भी रविवार को अपने प्रीपेड टैरिफ प्लानो (Telecom Terrif Plan) में 21% की बढ़ोतरी करने से जुड़ा हुआ एक ऐलान कर दिया करें और यह वृद्धि अगले महीने से अमल में भी आ जाएगी! यह सब उन ग्राहकों को एक बड़ा झटका भी है जो कि अभी तक अपने 149 या 199 के प्लान से संतुष्ट थे तो अब उनको लगभग अपने प्लान का 21% ज्यादा देना पड़ेगा!
वैसे तो इस प्लान के दाम में इजाफा करने के बावजूद भी JIO कंपनी ने कीमती Vodafone-idea और Airtel से कम ही रख दी है जिसके बाद अब यह भी माना जा रहा है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में कीमत को लेकर भी प्रतियोगिता जारी रहेगी! हालांकि जिस प्रकार Vodafone-idea और Airtel ने अपने टैरिफ प्लान महंगे किए वहीं दूसरी ओर जिओ की तरफ से भी यह प्लान महंगी किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की नाराजगी देखी जा रही है!
सोशल मीडिया ने इसे डिजिटल डकैती भी करा दे दिया है और लोग पूछने भी लग गए हैं कि कंपनियां अब पैसे 5G के हिसाब से ले रखी है तब वह स्पीड 2G वाली क्यों मुहैया करा रही है? यहां देखें सोशल मीडिया पर किस प्रकार टेलीकॉम कंपनी के रेट बढ़ाने को लेकर बातें चल रही है!
https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1465168443297071106
#BoycottJioVodaAirtel
Le me who use BSNL pic.twitter.com/LwDADwgsTj— RohanC ☤ (@pie_by_seven) November 29, 2021
Vodafone and airtel already hiked 20- 25% their monthly 4G plan, now reliance jio plan to do so.
Now the people looking for govt. owned BSNL, but still Government not provide 4G to BSNL? #BoycottJioVodaAirtel pic.twitter.com/o91wYkR9gi— Rajesh Kr (@raj7aryan) November 28, 2021