आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके अनुसार अंक ज्योतिष में भी व्यक्ति के स्वभाव और उसकी खासियत ओं के बारे में आसानी से जाना भी जा सकता है जिस तरीके से ज्योतिष शास्त्र में जातक की राशि के द्वारा उसके स्वभाव आदि को समझा जा सकता है वैसे ही न्यूमैरोलॉजी में जातक के मूलांक के आधार पर भी इन बातों का पता लगाया जा सकता है!
दरअसल अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के मूलांक होते हैं जो कि व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर बनता है जैसे किसी भी तारीख 17 तारीख को जन्मा कोई व्यक्ति उसका मूलांक 8 होगा! ऐसे ही अपनी जन्मतिथि के आधार पर आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं तो आइए जानते हैं उस मूलांक के बारे में जिनके जातक बेहद ही ज्यादा बुद्धिमान माने जाते हैं!
अंक ज्योतिष का मानना है कि 5 मूलांक वाले जातक जन्म से ही बेहद बुद्धिमान होते हैं ऐसे में 5, 14 और 23 तारीख को जो भी लोग जन्मे हैं वह सब इस लिस्ट में आते हैं यह अपना दिमाग पैसा कमाने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं यह जातक बुद्धिमानी के बल पर काफी पैसा कमा लेते हैं और इन लोगों पर लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती हैं!
इतना ही नहीं बल्कि बुद्धिमानी और योग्यता के कारण यह काफी सम्मान भी पा लेते हैं यह लोग भाग्य से ज्यादा तुम पर भरोसा किया करते हैं वही जिंदगी में चुनौतियों को स्वीकार करना और उनको पार करना ही इनका खास शौक होता है!
मूलांक 5 वाले जातक बुद्धिमान होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा लकी माने जाते हैं इन जातकों पर माता लक्ष्मी जी की विशेष कृपा बनी रहती हैं पूरी जिंदगी इन पर काफी पैसा बस्ता रहता है हालांकि यह लोग अपने गुणों के कारण ही लोगों के बीच काफी सम्मान पा लेते हैं और यही जातक आम तौर पर एक बड़े कारोबारी भी होते हैं लेकिन नौकरी में भी हो तो इनको उच्च पद ही मिलता है!