बॉलीवुड जगत और खेल जगत की दुनिया में हमेशा ही एक अजीब सा रिश्ता रहा है ऐसी कई सारी जोड़ी फिल्म जगत और खेल की दुनिया से बनी हुई है लेकिन कई जोड़ियों के प्यार को मुकाम तक नहीं मिल पाया वही बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा और हेमा मालिनी का भी इस लिस्ट के अंदर नाम शामिल है वही केवल यह दो नहीं बल्कि कई और अभिनेत्रियां भी ऐसे हैं जिनके प्यार में तो बड़े-बड़े क्रिकेटर पड़े लेकिन जीवन साथी नहीं बन पाए!
आज हम आपको आजकल की अभिनेत्रियों के बारे में नहीं बल्कि पुराने जमाने की अभिनेत्रियों के बारे में बताए जा रहे हैं जिनकी खूबसूरती के भारतीय और विदेशी क्रिकेटर कायल हुआ करते थे आज के मॉडर्न डे में तो खेल जगत और सिनेमा जगत की कली भी आ आम बात थी बन गई है लेकिन पुराने जमाने में भी ऐसी कई सारी कहानियां रही हैं जिनके हिस्से आज भी इतिहास के पन्नों पर लिखे जाते हैं! तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में-
अभिनेत्री रेखा और इमरान खान
यह बात 1980 के दशक की है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्री रेखा के प्यार के चर्चे माया नगरी में मशहूर होने लग गए थे यहां तक कि बॉलीवुड की अभिनेत्री की माँ भी इमरान खान को अपनी बेटी के लिए परफेक्ट पार्टनर लग गई थी लेकिन अचानक से कुछ ऐसा हो गया कि एकदम से विराम चिन्ह लग गया! जानकारी के अनुसार उस समय एक समाचार पत्र को दिए गए इंटरव्यू में इमरान खान का कहना था कि मैंने अभिनेत्री रेखा के साथ ना भूल सकने वाला समय बिताया है लेकिन अब मुझे इस रिश्ते से बाहर आना हो मेरा किसी भी फिल्म अभिनेत्री से शादी करने का इरादा नहीं है! हालांकि इस बात को लेकर कभी भी अभिनेत्री रेखा के द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है!
हेमा मालिनी-एस. वेंकटराघवन
बात 1980 के दशक की है जब हेमा मालिनी की खूबसूरती के चर्चे मायानगरी के हर शख्स के होठों पर थे। उनके एक प्रशंसक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर एस. वेंकटराघवन भी थे। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हेमा की तरफ से कोई बात नहीं हुई। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त हेमा मालिनी का दिल बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के लिए धड़क रहा था। दोनों ने 1980 में शादी की थी। हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। यही वजह रही कि वेंकटराघवन का एकतरफा प्यार अधूरा रह गया।
नीना गुप्ता-विवियन रिचर्ड्स
कैरेबियाई दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के प्यार की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। इतना ही नहीं अफेयर के दौरान दोनों एक बच्ची के माता-पिता भी बने, लेकिन दोनों कभी साथ में जीवन साथी नहीं बन पाए। करीब 80 के दशक की बात है कि दोनों की बेटी का नाम मसाबा है. यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए। बाद में नीना ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली। बेटी मसाबा का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का समर्थन किया। इस पर उन्हें ट्रोल किया गया और यहां तक कि उन्हें नाजायज भी कहा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह इंडो-कैरेबियन वैल्यू की लड़की हैं और उन्हें इस पर गर्व है।
अमृता सिंह – रवि शास्त्री
रवि शास्त्री अपने बेहतरीन क्रिकेट कौशल और शानदार व्यक्तित्व से महिला प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय थे। अमृता सिंह और रवि शास्त्री के एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आने के बाद दोनों ने कैमरे के सामने अपने रिश्ते की बात कबूली थी। लेकिन ये रिश्ता नहीं चल पाया, साल 1990 में रवि शास्त्री ने रितु सिंह से शादी कर ली। इसके बाद अमृता सिंह ने अपने से पांच साल छोटे अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे हैं इब्राहिम खान और एक्ट्रेस सारा अली खान। सारा का नाम इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक है.