बॉलीवुड की अभिनेत्री श्रीदेवी जो कि हमारे बीच आज नहीं रही है लेकिन उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारा को हमेशा से ही याद रखा जाएगा इतना ही नहीं बल्कि आज भी लोग उनकी फिल्म देखने को काफी इच्छुक रहते हैं हालांकि अब है वह हमारे बीच तो नहीं रही हालांकि उनकी इसके चलते कोई नई फिल्म तो नजर नहीं आने वाली है लेकिन आज भी लोग उनकी पुरानी ही फिल्मों को देखकर उनकी अदाकारी की तारीफ करते हैं वहीं उन्होंने मिस्टर इंडिया जैसी मशहूर फिल्म अनिल कपूर के साथ काम किया है और जिसको आज भी बच्चे हो या बड़े हो देखना पसंद करते हैं!
हालांकि मिस्टर इंडिया ही नहीं बल्कि उनकी कई सारी ऐसी फिल्में हैं जिनको बार बार देखा जाता रहा है! वही अभी तक श्रीदेवी से अपने करियर में करीब 300 से अधिक फिल्मों के अंदर काम किया उन्होंने शुरुआत तो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी लेकिन धीरे-धीरे से सिर्फ अलग अलग फिल्म अपने अलग-अलग फनी शुरू कर दी है और अपने फैंस को हर बार अपनी अदाकारी से हैरान किया! और यही कारण है कि आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई भी कमी नहीं है अगर श्रीदेवी को लेकर आज भी सोशल मीडिया पर कोई तस्वीर है कि आप कोई पुरानी वीडियो शेयर की जाती है तो लोग उस पर उतना ही प्यार लुटाते हैं इतना कि पहले लुटाया करते थे!
वही आज हम आपको उनके बारे में एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब अभिनेत्री ने बोनी कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया था और इस फिल्म का एक गाना शूट किया जाना था जिसकी शूटिंग करने के पक्ष में श्रीदेवी की मां नहीं थी! दरअसल अभिनेत्री की माता यह बिल्कुल भी नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी भीगी साड़ी में ऐसे डांस करें! हम जिस गाने की बात कर रहे हैं आपके जेहन में वह गाना आ ही गया होगा वह गाना मिस्टर इंडिया फिल्म का ही है, गाने के बोल कुछ इस प्रकार है- काटे नहीं कटते दिन और रात! इस गाने को बारिश में फिल्माया गया था उनके साथ अनिल कपूर को दिखाया गया और साथ ही नीले रंग की साड़ी में श्रीदेवी बीती हुई नजर आई और यह गाना भी उस समय सुपरहिट साबित हुआ था आज भी इस गाने को आईकॉनिक सॉन्ग में से एक माना जाता है!
हालांकि इस बारिश के गाने की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री श्रीदेवी की तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी वही उनको बुखार आ गया था इसी वजह से शूट को कैंसिल नहीं किया जा सकता था तो ऐसे में श्रीदेवी की सहमति से तय किया गया कि सेम डे गाने की शूटिंग को निपटा दी जाएगी तो वही श्रीदेवी पर लिखी लेखक सत्यार्थ नायक के किताब में इस वाक्य का जिक्र किया गया है! उन्होंने अपनी किताब में जिक्र किया था कि गाने की शूटिंग का आखिरी दिन था तब श्रीदेवी की हालत खराब हो गई थी उनको बुखार आ गया था और शूटिंग को भी टाल नहीं सकते थे तभी श्रीदेवी की मां ने शूटिंग रोकने के लिए बात कही और बताया कि श्रीदेवी की हालत ठीक नहीं है!
इतना ही नहीं बल्कि फिल्मकार पंकज पराशर ने भी इस मामले का जिक्र किया था और बताया था कि श्रीदेवी ने मुझे उनकी मां यानी राजेश्वरी को एक कोने में ले जाकर बैठ आने का इशारा किया और कहा कि उनके हाथ में कोई मैगजीन दे दी जाए ताकि उनका ध्यान भटक जाए ऐसे में उन्होंने श्रीदेवी की मां को जैसे-तैसे मेकअप हालांकि श्रीदेवी की मां की चिंता भी उस समय जायज थी क्योंकि उनकी बेटी को बुखार था उनकी आंखें शरीर की ताकत से लाल हो रही थी ऐसे में उन्हें एक सीन में भीगते हुए करना था और फिल्म के इस गाने में जब नीली साड़ी पहने श्रीदेवी की आंखों पर कैमरा पड़ता है तो उनकी आंखें लाल नजर आते हैं यह कोई मेकअप नहीं था बल्कि उस समय बुखार की वजह से उनकी आंखें लाल हो गई थी!