दुनिया को अलविदा कह चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान अपने बेटों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए

कादर खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता और कॉमेडी अभिनेता तथा फिल्म निर्देशक थे वहीं एक अभिनेता के रूप में 1973 में आई फिल्म दाग में उन्होंने अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करवाई जिसके बाद 300 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में कादर खान दिखाई दिए हैं! वह 1970 से 1999 के दौरान बॉलीवुड फिल्मों के लिए एक शानदार स्क्रीन राइटर भी थे उन्होंने 200 से फिल्मों के लिए डायलॉग लिखे हैं वही कादर खान ने मुंबई विश्वविद्यालय से संबंध इस्माईल युसूफ कॉलेज से ग्रेजुएट किया है वहीं 70 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने से पहले उन्होंने साबू सिद्दीकी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मुंबई में सिविल इंजीनियर के प्रोफेसर के रूप पढ़ाया!

आपको बता दें कि साल 2018 में कादर खान 81 साल की उम्र में हमें छोड़ कर चले गए वह अपने बच्चों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं! एक समय ऐसा भी था जब उनको एक प्ले करने के लिए 100 रुपए मिला करते थे और उन पैसों को भी अभिनेता को परिवार के लिए खर्च करना पड़ता था वही मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 69 करोड की संपत्ति के मालिक कादर खान हुआ करते थे महान अभिनेता ने करोड़ों की संपत्ति अपनी मेहनत से बनाई है!

कादर खान स्वास्थ्य कारणों से टोरंटो जाने तक मुंबई में रहे। उनके तीन बेटे थे, सरफराज खान, शाहनवाज खान और तीसरा बेटा कुद्दुस, जो कनाडा में रहता था! हालांकि, 2021 में उनका निधन हो गया! उनके बेटे सरफराज खान ने भी कई फिल्मों में काम किया है! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खान ने कनाडा की नागरिकता ली थी और 2014 में हज करने मक्का गए थे!

कादर खान सुपरन्यूक्लियर पाल्सी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे! उन्हें 28 दिसंबर 2018 को ‘सांस फूलने’ की शिकायत के साथ कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वे इलाज के लिए अपने बेटे और बहू के साथ रहे! 31 दिसंबर 2018 को, खान के बेटे, सरफराज खान ने पिता की मृ त्यु की पुष्टि की! उनका अंतिम संस्कार समारोह मिसिसॉगा में आईएसएनए मस्जिद में आयोजित किया गया था, और उन्हें ब्रैम्पटन में मेडोवाले कब्रिस्तान में दफनाया गया था!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *