बॉलीवुड के फिल्मी जगत के बेहद ही जाने माने और मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज राजनीति की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके हैं वहीं मिथुन चक्रवर्ती के पास आज गजब की ढोलक है और अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो कुछ रिपोर्ट के अनुसार ऐसा भी बताया जाता है कि उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 40 मिलीयन डॉलर्स है जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से ढाई सौ करोड़ से भी अधिक की है!
रियल लाइफ की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आज लग्जरी लाइफस्टाइल का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन अगर इन शुरुआती दिनों की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दिन गरीबी में गुजारे हैं. हालांकि आज उनका नाम बॉलीवुड के कुछ सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में भी शामिल है। मिथुन चक्रवर्ती अपनी पूरी कमाई का ज्यादातर हिस्सा अपने लग्जरी होटलों से कमाते हैं।
मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो वह मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स के मालिक हैं और आज उनके पास कुल दो फाइव स्टार लग्जरी होटल हैं जो ऊटी और मसीनागुडी में बने हैं। तमिलनाडु के ऊटी में बना मिथुन चक्रवर्ती का होटल बेहद खूबसूरत लोकेशन पर बना है और ऐसे में आज हम आपको इस होटल की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती का यह फाइव स्टार होटल अंदर से बाहर तक बेहद आलीशान है, जिसके चारों तरफ हरे रंग का नजारा है और इस होटल का रंग सफेद और लाल रंग के कॉम्बिनेशन में किया गया है।
मिथुन चक्रवर्ती के इस होटल के इंटीरियर की बात करें तो अंदर से यह बेहद भव्य और आलीशान है, जिसमें एक से बढ़कर एक सुविधाएं हैं। इस होटल में 59 प्रीमियम कमरे और चार लग्जरी फर्निश्ड सुइट हैं। इस होटल के अंदर एक आलीशान स्वीमिंग पूल भी मौजूद है और इसके अलावा इस होटल में इनडोर प्ले जोन, मिडनाइट काउ बॉय बार और डिस्कोटेक समेत मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। होटल से बाहर आने पर एक बड़ा गार्डन एरिया बनाया गया है साथ ही इस होटल पर एक हेलीपैड भी बनाया गया है। और इस होटल के चारों ओर एक वॉक एरिया भी बनाया गया है।
मिथुन चक्रवर्ती के इस होटल की साज-सज्जा बेहद शानदार तरीके से की गई है, जिससे यह अंदर से बेहद रॉयल लुक देता है। वहीं इस होटल के अंदर खूबसूरत लाइटें भी लगाई गई हैं, जो इस होटल की खूबसूरती को अंदर से कई गुना बढ़ा देती हैं।
जानकारी के लिए बता दें की मिथुन चक्रवर्ती अपनी एक फिल्म के सिलसिले में ऊटी गए थे, जहां मिथुन चक्रवर्ती भी ऊटी की खूबसूरती देखकर उनके दीवाने हो गए थे। लेकिन उस समय मिथुन चक्रवर्ती का अपने करियर की वजह से मुंबई में रहना जरूरी था, जिसके कारण मिथुन का बाहर रहना संभव नहीं था, लेकिन उन्होंने वहीं अपना होटल बिजनेस शुरू करना सही समझा। बता दें, मिथुन चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ अक्सर अपने ऊटी के इस आलीशान होटल में छुट्टियां मनाते नजर आते हैं.