सुनील शेट्टी के पिता थे सफाईकर्मी, एक्टर ने इमोशनल होते हुए बताया : दुनिया में जो भी काम किया कभी शर्म नही की

अभी हाल ही में बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 2 के मंच पर पहुंचे! ऐसे में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने शो पर ना केवल जमकर मस्ती की है बल्कि जिंदगी के संघर्ष के बारे में भी खुलकर बातचीत की है वहीं इस रियलिटी शो के दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी अपने पिता के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए थे!

इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर गेस्ट के रुप में आए सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता उनकी जिंदगी के रोल मॉडल है जब भी कोई उनसे पूछता है कि उनके हीरो कौन है? तो वह हमेशा ही अपने पिता का नाम लेते हैं! सुनील शेट्टी के पिता एक सफाई कर्मी थे परंतु उन्हें अपने काम पर कभी भी शर्मिंदगी महसूस नहीं हुई!

https://www.instagram.com/p/CWV8Iins7dV/

वहीं अभिनेता के पिता ने जो भी किया है हमेशा सिर उठाकर किया है वह हमेशा ही अपने काम पर गर्व किया करते थे किस्मत देखिए जिस काम को लोग छोटा समझते हैं वही सुनील शेट्टी के पिता ने वही काम करके इमारतों को खरीद कर उनके मालिक बन गए सुनील शेट्टी कहते हैं कि उनके पिता ने उन्हें यही सिखाया है कि जो भी काम करो दिल से करो और उस पर फक्र करो!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …