भारत में टीवी का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, यह पिछले 13 सालों से काफी छाया हुआ है वहीं इस शो के सभी सितारे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं हालांकि इस बीच कई कलाकार आते जाते भी रहे कुछ का इस बीच निधन भी हो गया है लेकिन यह टीवी शो लगातार दर्शकों के बीच छाया रहा है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस शो के हर एक कलाकार को कितनी फीस मिलती है तो आइए जान लेते हैं हमारी इस लेख में-
जेठालाल
जानकारी के अनुसार दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल को हर एक एपिसोड के लिए तकरीबन डेढ़ लाख रुपए तक की फीस मिलती है वह इस शो के सबसे अधिक फीस लेने वाले कलाकारों में से एक है!
बबीता जी
जेठालाल के बाद नंबर आता है बबीता जी और मुनमुन दत्ता का जो कि अपनी 19 किन के साथ साथ ऑफिस काफी पॉपुलर रहती है वही वह हर एक एपिसोड के लिए 35 से 50 हजार के करीब फीस लेती है!
बापूजी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के पिता चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले अमित भट्ट को कथित तौर पर प्रति एपिसोड 70 से ₹80000 की फीस मिलती है!
शैलेश लोढ़ा
वही इस लोकप्रिय धारावाहिक में कलाकारों में से एक अभिनेता शैलेश लोढ़ा को 1 एपिसोड के लिए ₹100000 की फीस मिलती है और वह इस शो को लीड कलाकारों में गिने जाते हैं!