तैमूर खान को लेकर अब्बा सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा,कहा तैमूर गंदा…

हिंदी सिनेमा के जाने-माने मशहूर सैफ अली खान रानी मुखर्जी जल्दी ही फिल्म बंटी और बबली के दूसरे भाग में दिखाई देने वाले ऐसे में दोनों ही अभिनेता और अभिनेत्री इस फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से करते हुए वही इस बीच मूवी के प्रोडक्शन हाउस मतलब कि आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें दोनों अपने बच्चों को लेकर कुछ बातें करते हुए नजर आ रहे थे किंतु इसके चलते सैफ अली खान, तैमूर अली खान को लेकर कुछ ऐसा बताते हैं कि रानी मुखर्जी पहले तो हैरान हो जाती है और फिर वह अपनी हंसी को नहीं रोक पाती!

तैमूर खान को लेकर अब्बा सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा,कहा तैमूर गंदा...

दरअसल अभिनेता सैफ अली खान कहते हैं कि फिल्म तानाजी देखने के बाद कैसे तैमूर अली खान का बर्ताव बदल गया था वह नकली तल वार को लेकर घूमने लग गया था और लोगों से के पीछे भागने लग गया था! वही रानी मुखर्जी सैफ अली खान की बात सुनकर हंसती है और बोलती है कि उसके लिए अभी यही सही है तो सैफ अली खान बोलते हैं कि नहीं मुझे नहीं पता हम क्या कर रहे हैं किंतु बेस्ट की उम्मीद है!

तैमूर खान को लेकर अब्बा सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा,कहा तैमूर गंदा...

वही आगे बताते हुए सैफ अली खान कहते हैं कि मैं उसको बोलता था कि यह सही इंसान है ये केवल एक किरदार है लेकिन वह कहता है कि मैं गंदा आदमी बनना चाहता हूं बैंक लूटना चाहता हूं और सभी के पैसे चुराना चाहता हूं! इस बात पर रानी मुखर्जी बोलती है कि तैमूर अलग ही डायरेक्शन में जा रहा है तो फिर सैफ अली खान बोलते हैं कि हां इसलिए मैंने यह मैटर करीना कपूर को दे दिया और कहा प्लीज इसको समझाओ!

ऐसे में तैमूर अली खान बने ही बचपन में कुछ भी बोलता हूं लेकिन यह तो पक्का है कि करीना कपूर अपने दोनों बेटो को अभिनेता नहीं बनाना चाहती!

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …