बीते साल महामारी के चलते एक बार फिर से दूरदर्शन चैनल पर 90 के दशक की मशहूर धारावाहिक रामायण का प्रसारण किया गया था और इसके बाद यह कब काफी अधिक सुर्खियों में भी आ गई थी और सोशल मीडिया पर भी रामायण काफी वायरल टॉपिक बन चुकी थी और ऐसे में इस शो में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने एक नए राज्य का जिक्र किया है जो कि शो में हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दारा सिंह से जुड़ा हुआ है!
सुनील लहरी के अनुसार अक्सर ही रामायण में हनुमान जी को उड़ते हुए दिखाया गया है परंतु शूटिंग के दौरान यह कहानी बिल्कुल ही अलग रही थी क्योंकि शूटिंग के समय हनुमान जी का किरदार निभा रहे दारा सिंह केवल कुर्सियां स्टूल पर ही बैठे रहा करते थे और यह सीन को लेकर सुनील लहरी ने काफी मजेदार बात बताई है जिसमें हनुमान जी भगवान श्री राम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाए हुए नजर आए थे उन्होंने बताया है कि यह सीन शूट के दौरान काफी मजेदार था!
रामायण के अंदर उस दिन की बात की जाए तो हनुमान जी को उस सीन में भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी को अपने कंधों पर बिठाना था वही उनको वायु मार्ग के रास्ते लेकर जाते हुए दिखाया गया था परंतु यह सीन बैठकर ही रिकॉर्ड किया गया था जिसके बाद वर्चुअल इफेक्ट के जरिए क्रोमा की मदद से इसको बनाया गया था जानकारी के लिए बता दें कि इन सीन को दर्शकों के द्वारा भी काफी पसंद किया गया था और इसके अलावा भी ऐसे कई सारे रामायण में सीन थे जिन्हे इसी तरीके से शूट किया गया था!
वही स्पेशल इफेक्ट के जरिए हनुमान जी को हवा में उड़ता हुआ दिखाया गया था परंतु सुनील लहरी ने इन सीन को लेकर बताया है कि हनुमान का किरदार निभा रहे दारा सिंह को कई बार दो स्टूल पर खड़ा किया गया था जिससे कि उनकी ऊंचाई अधिक दिख सके वही हनुमान जी के हाथों पर खड़े भगवान श्री राम और लक्ष्मण को दिखाने के लिए दूसरे को कम ज्यादा कर दिया जाता था!
वही सुनील लहरी ने आगे बताया है कि भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे अरुण गोविल को कई बार यह भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिरकार क्या हो रहा है और वह केवल निर्देशक के दिए आदेशों को माना करते थे वहीं उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान यह सीन उन्हें ही यानी कि अरुण गोविल को ही नहीं बल्कि लगभग हर किसी को ही अटपटा सा लग रहा था परंतु जब एडिट होकर असल में सामने आया तो यह सीन काफी अच्छा लग रहा था और एक समय के लिए तो कई लोग आश्चर्य में भी रह गए थे!