Times Now के समिट 2021 में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बयान जारी किया है जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर से लेकर पूर्व आईएएस और कई कांग्रेस के नेता बीजेपी और कंगना रनौत पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं! दरअसल अभिनेत्री ने इस इवेंट में कहा कि आजादी अगर भीख में मिले तो क्या वह आजादी हो सकती हैं? वहीं अभिनेत्री ने एंकर नाविका कुमार के सामने कहा कि 1947 में मिली आजादी भीख थी असली आजादी 2014 में मिली!
वहीं अभिनेत्री ने अपने बयान में कहा है कि सावरकर रानी लक्ष्मीबाई नेता सुभाष चंद्र बोस इन लोगों की बात की जाए तो यह लोग जानते थे कि खू न ब हेगा लेकिन यह भी याद रहे कि हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी का खून ना ब हाये! उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई यकीनन! पर वह आजादी नहीं थी वह भीख थी जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है!
वही एंकर ने कहा कि इसलिए ही सब आप को कहते हैं कि आप भगवा है, तो इसके जवाब में अभिनेत्री कहती हैं कि अभी इसके बाद मुझ पर 10 केस और होने वाले हैं! वहीं नाविका का कहना है कि अभी तो आप दिल्ली में हैं इस पर कंगना का कहना है कि जाना तो घर ही है ना!
लकड़ी के घोड़े पर प्लास्टिक की तलवार लेकर वीरांगना बनने वाली सरकारी चाटुकार आजादी के सिपाहियों का अपमान कर रही है। हज़ारों कुर्बानियों के नतीजे को भीख बता रही है। pic.twitter.com/gH4JbOd4l9
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) November 10, 2021
वहीं ऐसे में अभिनेत्री के इस बयान के आने के बाद इवेंट पर कुछ लोग तालियां बजाने लग गए और इस वीडियो को देखकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि कौन है वह बेवकूफ लोग जिन्हें इस बात को सुनकर तालियां बजाना शुरू कर दिया मैं जानना चाहती हूं!
इतना ही नहीं बल्कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का भी कहना है कि हमारी आजादी को भी कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त असंतुलित ही कहेगा वह आजादी जिसके लिए लाखों ने अपने प्राणों की आहुति दी है खैर उनसे और क्या आशा? नाविका जी आजादी के लिए इस्तेमाल किए गए इन सस्ते शब्द और वक्तव्य की आपने आलोचना क्यों नहीं की? या आप से भी आशा बेकार है?
वह इस पूरे मामले पर पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह की प्रतिक्रिया आई है उनका कहना है कि इसलिए तो कहा था यदि शोहरत मिल जाए तो सोनू सूद बनना, कंगना नहीं!