दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क को अमेरिकी शेयर मार्केट में झटका दे दिया है उनकी कंपनी टेक्स्ला के शेयर के टूटने के चलते एलेन मुश्क की संपत्ति में 2 दिन में 50 अरब डॉलर का भारी नुकसान हुआ है यह भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत के 52 फ़ीसदी से ज्यादा है!
वही इस गिरावट के बाद एलन मस्क की कुल दौलत 288 अरब डॉलर रह गई है जबकि मुकेश अंबानी की दौलत करीब 96.3 अरब डॉलर है यह नुकसान एलॉन मुस्क को महज एक ट्वीट की वजह से हो गया है! हालांकि अभी भी वह दुनिया के दूसरे अमीर शख्स जैफ बेजॉस से काफी आगे हैं!
दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से सवाल किया था कि क्या उन्हें अमेरिकी टैक्स नियमों का सम्मान करते हुए टैक्स देने के लिए अपनी 10 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए तो उनके 57 फ़ीसदी से ज्यादा फॉलो वर्ष ने इसका जवाब हां में दिया था और असल में अमेरिका में यह सवाल खड़ा हुआ कि बहुत सी कंपनियों के सीईओ कोई सैलरी या बोनस कंपनी से नहीं लेते हैं और इस तरीके से इनकम टैक्स देने से बच जाते हैं लेकिन उन्हें अपने शेयरों के मूल्य में बढ़त के आधार पर टैक्स देना चाहिए!
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इस वीकेंड में एलन मस्क के फोन में करीब 3500000 लोगों ने हिस्सा लिया था और इसमें से लगभग 58% ने हां के पक्ष में वोट किया है और इसी के बाद सोमवार से टेस्ला के शेयर टूटने शुरू हो गए वहीं पिछले 2 दिन में टेस्ला के शेयरों में करीब 16% की गिरावट आई है और इस तरीके से एल्बम उसको काफी मोटा नुकसान हो गया है!