बिग बुल अभिषेक बच्चन से पंगा लेना KRK को पड़ा भारी, इस तरह कर दी बोलती बंद

बॉलीवुड की फिल्मों और फिल्मी सितारों पर आए दिन आलोचना करके चर्चा में आने वाले कमाल आर खान उर्फ KRK इस बार ऐसी जगह फंस गए जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. KRK ने अभिषेक बच्चन के एक ट्वीट पर तंज कसकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. क्योंकि अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर अभिषेक ने उन्हें करारा जवाब दिया है. अब ये ट्वीट काफी चर्चा में है.

ये है दोनों की तकरार का पूरा मामला

यह मामला तब शुरू हुआ जब अभिषेक बच्चन ने मलयालम फिल्म ‘वाशी’ का एक पोस्टर शेयर किया. फिल्म में तोविनो थॉमस और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं. इसके कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, ‘मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक और कमाल की फिल्म आ रही है. तोविनो, कीर्ति और पूरे कास्ट-क्रू को शुभकामनाएं.’ इस पोस्टर को देखकर KRK ने अभिषेक के ट्वीट को लेकर पूरे बॉलीवुड पर सवालिया निशान लगा दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई कमाल की फिल्म बना देना.’

अभिषेक के जवाब ने लूटी महफिल

बाकी सेलेब्रिटी की तरह अभिषेक ने इस बात को इग्नोर नहीं किया बल्कि करारा जवाब दिया. उन्होंने KRK की टांग खींचते हुए लिखा, ‘प्रयास करेंगे. आपने बनाई थी ना… देशद्रोही.’ ये जवाब सुनकर KRK तिलमिला उठे और बाकी यूजर्स यहां मजे लेने लगे.

फिर KRK ने भी कह दी ये बात!

इसके बाद अपनी हंसी उड़ते देख KRK ने फिर जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘हाहाहा, मेरी फिल्म के बजट (1.5 करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है. सेकेंड फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी. नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बनाकर दिखा देता.’

अभिषेक ने फिर मारी बाजी

इसके आगे भी अभिषेक शांत नहीं हुए और फिर मजाकिया अंदाज में कहा, ‘चलिए आप भी कोशिश कीजिए. आशा करते हैं कि इस संघर्ष में आप सफल हों.’

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …