मशहूर गीतकार जावेद अख्तर कर्नाटक के कॉलेजों में चल रहे विवाद जिसका संबंध हिजाब से है, उस पर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. जावेद साहब से पहले कमल हसन और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों ने लड़कियों को परेशान करने के लिए प्रदर्शनकारियों की आलोचना की थी और अब जावेद अख्तर साहब ने ट्वीट के जरिए इस घटना की निंदा की है.
बता दें कि जावेद साहब ने लिखा है, ” मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अभी भी अपने इस बात पर और अपने इस पक्ष पर कायम हूं परंतु मुझे गुंडों की इस भीड़ पर गुस्सा आ रहा है जो कोशिश कर रहे हैं कि लड़कियों के इस छोटे से समूह को डरा धमका कर मामला समेट दिया जाए.” जावेद साहब ने आगे लिखा कि क्या यही मर्दानगी है. उन्होंने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि यह शर्म की बात है.
जावेद साहब के पहले कमल हासन ने कहा था कि कर्नाटक की यह घटना अशांति को भड़का रही है और धार्मिक शहर की एक दीवार खड़ी करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने साथ ही कहा था की पड़ोसी राज्य में जो कुछ भी घटित हो रहा है वह तमिलनाडु में नहीं आना चाहिए और तमिलनाडु की शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.
बताते चलें कि कर्नाटक का यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है और गुरुवार को एक याचिकाकर्ता की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की सुनवाई के लिए अनुरोध किया है. बता दें कि यह मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबित है और वहां के 3 जजों की बेंच के पास है और चीफ जस्टिस ने कहा कि इस स्थिति में सुप्रीम कोर्ट का दखल देना बिल्कुल सही नहीं है और उन्होंने सलाह दिया कि याचिकाकर्ता को धैर्य रखते हुए इंतजार करना चाहिए. वहीं दूसरी ओर कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में भी लिस्ट करने का अनुरोध किया है और चीफ जस्टिस ने इस मुद्दे पर विचार करने की बात कही है.