बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी महाभारत भारतीय दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुई थी। इसके पात्र मानो भारत के हर घर का हिस्सा बन गए। हर रविवार को प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक ने अपार सफलता पाई थी। इसमें काम करने वाले कलाकार रातों-रात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए लेकिन इस शो की भव्यता ही इनके बाकी करियर के आड़े आ गई। अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर महाभारत में काम करने के बाद किसी और शो का हिस्सा नहीं बन पाए।
लोगों के दिनों में इनकी छवि युग पुरुष की रही ऐसे में इन्हें किसी और किरदार में देखने की कल्पना ही कोई नहीं कर पाया और इसका अलर इन कलाकारों के करियर पर पड़ा। शो में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया। प्रवीण 76 साल के थे और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। प्रवीण कुमार सोबती का दिल्ली में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाबी बाग स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।
लंबी कद-काठी के चलते ही प्रवीण कुमार सोबती को ‘महाभारत’ में भीम का रोल ऑफर किया गया। उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। प्रवीण कुमार सोबती ने एशियाई और कॉमनवेल्थ गेम्स में जाकर इंडिया के लिये पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उन्होंने दो बार ओलांपिक में देश का प्रतिनिधित्व भी किया लेकिन आखिरी दिनों में उन्हें तंगी जेलनी पड़ी। ऐसे में उन्होंने मदद के लिए सरकार से भी गुहार लगाई थी।
एक खिलाड़ी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद प्रवीण कुमार सोबती ने बॉलीवुड का रुख किया. कई फिल्मों में विलेन का रोल किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान दिलाई बीआर चोपड़ा के ‘महाभारत’ ने. जिसमें उन्होंने भीम का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. अपने दमदार शरीर के चलते भीम के किरदार में प्रवीण कुमार सोबती खूब पसंद किए गए.
प्रवीण कुमार सोबती अपने एक्टिंग करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, जितेंद्र जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. उन्होंने 1981 में आई ‘रक्षा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसी साल आई ‘मेरी आवाज सुनो’ में भी प्रवीण कुमार सोबती अहम रोल में नजर आए. इन फिल्मों में उन्होंने जितेंद्र के साथ काम किया. पिर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘शहंशाह’ में भी वह नजर आए. इसके अलावा चाचा चौधरी सीरियल में वह साबू के किरदार में दिखाई दिए.