अपनी सगाई का झूठा दिखावा कर देवोलीना और विशाल हुए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल, जानें पूरी कहानी

हम आपको बता दें कि बुधवार शाम को चर्चा थी कि देवोलीना भट्टाचार्जी यानी छोटे पर्दे की गोपी बहू ने अपने ऑन-स्क्रीन देवर यानी विशाल सिंह से सगाई कर ली है। विशाल ने देवोलीना को अंगूठी पहनाई और अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। दोनों ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं लेकिन अब यह सुनने में आ रहा है कि ये एक मजाक था.

https://www.instagram.com/p/CZeQIyFJnxJ/

गौरतलब है कि देवोलीना और विशाल के फैंस इस रिश्ते से काफी खुश थे। लेकिन देवोलीना और विशाल ने फैंस के साथ मजाक किया। इस बात का खुलासा उनके नए वीडियो से हुआ है। दोनों ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि वे एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने जा रहे हैं. देवोलीना और विशाल ने आगे कहा, ‘जब भी ऐसा कुछ होगा, हम आप लोगों को बता देंगे। हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं’। हम आपको बता दें कि इन दोनों का ये पब्लिसिटी स्टंट फैंस को पसंद नहीं आया और दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- लोगों की भावनाओं से खेलना अच्छी बात नहीं है. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- क्या कर रहे हो यार, तुम लोग… बेचारा दिल टूट गया।

https://www.instagram.com/p/CZewOMJB4Tx/?utm_source=ig_embed&ig_rid=873b9af2-096d-4487-acdd-91f67c654527

हम आपको बता दें कि दरअसल, विशाल सिंह ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा ‘यह ऑफिशियल है’। जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने कहा ‘हां, आखिरकार। मैं आपसे प्यार करती हूँ’। जिसके बाद सिंगर अभिजीत सावंत ने सभी फैंस के साथ इस कपल को विश किया. बताते चलें कि विशाल सिंह और देवोलीना भट्टाचार्जी स्टार प्लस के मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया में एक साथ नजर आए थे। हालांकि सीरियल में विशाल सिंह देवोलीना के देवर के किरदार में नजर आए थे. इन दोनों के अभिनय को लोगों द्वारा खूब सराहा गया था.

About dp

Check Also

बुर्के को लेकर ये क्या बोल गई अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना,मचा बवाल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना जोकि अपने बेबाक बयानों को …