यह तो हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में हर न्यू कमर एक्ट्रेस किसी न किसी कारण बस कास्टिंग काउच का शिकार हुई जाती है. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम साथी कल के माध्यम से आपको ऐसी ऐसी बात बताएं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
https://www.instagram.com/p/CZQiyTlNRct/?utm_source=ig_web_copy_link
शुरुआत में ही होता है शोषण
अगर हम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बात करें जहां हर कोई किसी ना किसी कारणवश शोषण का शिकार हो ही जाता है डायरेक्टर के शोषण का शिकार हो जा किसी ऐक्टर के शोषण के शिकार हो. लेकिन कहां जाऊं बॉलीवुड की एक्ट्रेस रही दिव्यंका कैरियर के शुरुआती दिनों की बात बताते हैं लोगों को बताया कि. बॉलीवुड में बात करने से पहले बोलो नहीं आने को जो इंटरव्यू दिया जहां उन्हें क्या कहा गया कि अगर पहला ब्रेक लेना है तो इसके लिए बहुत से काम करने होंगे. दिव्यांग का को यहां पर बोला गया कि उस बॉलीवुड सर के साथ चली जाओ. और साथी दिव्यंका को भी अभी बोला गया है कि इंडस्ट्री में काम पर आना है तो यह सब करना होगा. क्योंकि भील बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरोइन के लिए कॉमन बातें है.
https://www.instagram.com/p/CZOLUFzts24/?utm_source=ig_web_copy_link
कास्टिंग काउच का शिकार
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्ट्रेस दिव्यंका की बात करें जिन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई लेकिन उन्होंने अपने आने का कारण बताते हुए लोगों को बताया कि. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए दिव्यंका एकदम बच्चे की तरह थी कुछ मालूम नहीं था कि कि उसका कोई शोषण भी कर सकता है. और शोषण इस प्रकार हो सकता है कि उसे ज्यादा काम करवा कर उसे कम पैसे दिए जाते थे. साथ ही दिव्यंका नहीं बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उसके पास पैसे नहीं थे किसी को देने के लिए तभी उसका शोषण होता रहा. साथ ही दिव्यांगका ने अपने बारे में बताते हुए लोगो को बताया कि उनके पास ऐसे भी ऑफर आते थे जहां उन्हें कहा जाता कि था कि डायरेक्टर के साथ जाना पड़ेगा और थोड़ा ब्रेक मिल जाएगा. लेकिन दिव्यंका यह सब करने से अपने आप को रोक ली. और फिल्म इंडस्ट्री में अपने कैरियर को ज्यादा बढ़ावा नहीं दे पाई.
https://www.instagram.com/p/CZD6UvZtnmU/?utm_source=ig_web_copy_link
फैलाई गई अफवाह
यह तो मैं सच है कि अगर किसी एक्ट्रेस के द्वारा किसी कास्टिंग काउच के ऊपर आरोप लगाया जाता है तो उसे अपना मान कर उसे हीरोइन की बातों को दबा दिया जाता है. ऐसी ही कुछ बातों का बयान दिया गाने हमने भी किया जहां उसने की उस समय अपनी बात रखने का कोई सूरत नहीं था सोशल मीडिया है जो लोग अपने बात को लोगों तक पहुंचाने के लिए मदद लेते हैं.