Union Minister’s son Ashish Mishra is surrendering: हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में हिंसा (Lakhimpur Kheri Right) के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है. वही लखनऊ रेंज के आईजी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आरोपी आशीष मिश्रा से पुलिस पूछताछ करेगी और पुलिस दफ्तर बुलाकर पूछताछ होगी. वही बता दें कि इस बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि आशीष मिश्रा जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं. लेकिन इन 4 दिनों में ऐसा क्या हुआ कि आशीष सिंह खुद को सिलेंडर कर रहे हैं आइए हम आपको बताते हैं.
हम आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में जिन 4 किसानों की गाड़ी से कुचल कर हत्या की गई थी. उनमें से 3 किसानों के शवों का अंतिम संस्कार मंगलवार को कर दिया गया था. वही एक किसान के परिवार ने दोबारा पोस्टमार्टम करने की मांग की थी जिसके बाद बुधवार सुबह चौथे कर दिया गया.
सूत्रों के मुताबिक लखीमपुर खीरी में हिंसा में जान गंवाने वाले किसान गुरविंदर सिंह का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गोली ना मिलने की बात सामने आ रही है. जिसकी वजह से आशीष मिश्रा की सरेंडर करने की चर्चा जोरों पर है. गुरविंदर सिंह के सबसे गोली का निशान ना मिलने के चलते अब दुर्घटना में मौत का केस चलेगा. वहीं दुर्घटना से मौत एक जमानती अपराध है. यही एक बड़ी वजह है कि आशीष मिश्रा सरेंडर कर सकते हैं और बताया जा रहा है कि विवेचना के दौरान उन पर से हत्या की धारा भी घट सकती है.
गौरतलब है कि, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान गुरविंदर सिंह का उनके परिजनों की मांग पर मंगलवार-बुधवार की रात दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए चिकित्सकों का एक विशेषज्ञ पैनल लखनऊ से आया था. इस पैनल के निर्देशन में ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की जाएगी.