Three terrorist attacks in Jammu and Kashmir within one hour: अभी-अभी जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बीते 1 घंटे की हमले किए हैं जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि पहला हमला (Terrorist Attack) कश्मीर के जाने-माने फार्मेसी कारोबारी पर हुआ है. इसके तुरंत बाद श्रीनगर (Srinagar) के मदीन साहिब में एक स्ट्रीट हॉकर पर आतंकियों ने धुआंधार गोलियां बरसा दी और अब बांदीपुर जिले में एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
इस हमले पर पुलिस वाले ने कहा कि आतंकियों ने जिस शख्स को निशाना बनाया है उनकी उनकी पहचान हो चुकी है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी जारी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आपको बता दें कि घटना वाले क्षेत्र में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
In third terror attack within an hour in J&K, man shot dead at Shahgund Hajin in Bandipora district pic.twitter.com/pL5NAb6f9n
— ANI (@ANI) October 5, 2021
गौरतलब है कि इस घटना के कुछ ही मिनट पहले ही आतंकियों ने श्रीनगर में भी एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी एक पुलिस अधिकारी ने इस पर बताया कि 68 वर्षीय बिंदलू को हमलावरों ने उस समय गोली मार दी जब वह सुबह दुकान पर बता दिया देखी आतंकियों की इस घटना को श्रीनगर के इकबाल पार्ट में अंजाम दिया गया.
वह तीसरी घटना के बारे में बताएं तो इस पर आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके इस घटना को अंजाम दिया है फिलहाल इन तीनों इलाकों में तलाशी जारी है.
गौरतलब है कि श्रीनगर देश कैसा है जहां पर आए दिनों आतंकवादियों का हमला होता रहता है. धारा 370 के हटने के बाद यहां पर आतंकवादियों के हमले में काफी ज्यादा कमी आई है और यहां के युवा अब रोजगार की तलाश में रहते हैं. भारत के कई बड़े कारोबारी भी अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अपने कारोबार लगाने की चाहत में हैं.