मुनव्वर राणा ने रामायण रचियता की तुलना तालिबान से की थी, आई जेल जाने की नौबत

There is a Hindu Taliban in India: अभी हाल ही में तालिबान की तारीफ करने वाले शायर मुनव्वर राणा (Munnawar Rana) के जेल जाने का रास्ता खुल गया है. बता देंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

मुनव्वर राणा पर लखनऊ में केस दर्ज कराया गया था. इस एफआईआर में कहा गया है कि मुनव्वर ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से की है. इससे हिंदुओं और दलितों के सम्मान और भावना को ठेस पहुंची है. बता दें कि मुनव्वर राणा ने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ये बयान दिया था. हालांकि, बाद में केस दर्ज होने के बाद वह कहने लगे कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. एफआईआर के खिलाफ मुनव्वर राणा इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे, लेकिन कोर्ट ने साफ कह दिया कि वह गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाएगी.

रिपोर्ट के मुताबिक मुनव्वर राणा ने इससे पहले बयान दिया था कि यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा था कि योगी सरकार के दौर में यूपी में कई तालिबानी हैं. उन्होंने अपने बयान में आ गए कहा था कि आतंकवादी सिर्फ मुसलमान ही नहीं होते, हिंदू भी होते हैं. इसी तरह यहां हिंदू तालिबान हैं.

गौरतलब है कि मुनव्वर राणा पहले कह चुके हैं कि अगर यूपी में योगी की सरकार दोबारा बनी, तो वे समझ लेंगे कि इस राज्य में मुसलमानों के लिए जगह नहीं है. मुनव्वर की बेटी सुमैया राणा सपा की प्रवक्ता हैं और सीएए (CAA) कानून के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, उनका बेटा हाल ही में चाचा और चचेरे भाई को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

बता दें कि मुनव्वर राणा एक बहुत ही चर्चित शायर हैं जिन्हें देश दुनिया से बुलावा आता रहता है. कई दिनों से वह कोई ना कोई दिक्कतों में फंसते नजर आ रहे हैं.

 

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *