सुब्रमण्यम ने सरकार की अफगान नीति पर कसा तंज, कहा: अगर कोई तालिबानी पिन हटा कर जयशंकर या डोभाल की ओर ग्रेनेड फेंकेगा तो वो पहले देखेंगे कि वह फटता है या नहीं

If a Talibani removes the pin and throws a grenade at Jaishankar or Doval: किसी भी मामलों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की अफगान नीति पर तंज कसा है. भाजपा सांसद ने तंज कसते हुए कहा है कि अगर कोई तालिबानी पिन हटा कर विदेश मंत्री जयशंकर या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल की ओर ग्रेनेड फेंकेगा तो वो पहले देखेंगे कि वह फटता है या नहीं.

दरअसल बात यह है कि, शनिवार को ट्विटर हैंडल @ArtiSharma001 ने अफगानिस्तान मुद्दे से जुड़ी एक खबर ट्विटर पर शेयर की. अपने ट्वीट में उन्होंने भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को टैग करते करते हुए लिखा कि भारत अनस और खलील अल-रहमान हक्कानी नेटवर्क की निगरानी कर रहा है. ट्विटर यूजर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद ने विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों को निशाने पर ले लिया.

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूजर के ट्वीट के जवाब में लिखा कि सभी विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अफगानिस्तान (Afganistan) में हो रहे घटनाक्रमों की सिर्फ निगरानी, ​​जांच और प्रतीक्षा ही करते हैं। यदि कोई तालिबान आतंकवादी विदेश मंत्री एस जयशंकर या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ऊपर हेंड ग्रेनेड भी फेंक देगा तो वे पहले इंतजार करेंगे और देखेंगे कि वह फटता है या नहीं।

गौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर काफी लोगों की नजर बनी रहती है. इसलिए सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट पर भी कई ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. @GurudathShettyK ने लिखा कि मुझे लगता है कि उनके कैलेंडर में केवल अप्रैल महीना ही 12 बार आता है इसलिए दोनों सोच रहे होंगे कि तालिबान उनके साथ ‘अप्रैल फूल’ वाला मजाक कर रहा है. वहीं @navinkhaware ने स्वामी के ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कृपया विदेश मंत्रालय और एनएसए का सम्मान करें. मुझे लगता है कि इस बार आपने इन दोनों लोगों की आलोचना कर ठीक नहीं किया है क्योंकि एनएसए के रूप में अजीत डोभाल ने अच्छा काम किया है. इसके अलावा @ss_aarthi में भी लिखा कि आप आराम करो, आपके जुमले को कोई नहीं सुन रहा है.

 

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *