बिहार के प्रमुख यादव परिवार में राजनीतिक पोस्टर वॉर

Political poster war in Bihar: बिहार (Bihar) की राजनीति में पिछले कई दिनों आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद के घर मे अंतर्कलह के कयास लगाये जा रहे थे. अब इन कयासों को और हवा तब मिल गयी जबसे पटना में छात्र आरजेडी के पोस्टर लगे है.

गौरतलब है कि आगमी रविवार को पटना में छात्र आरजेडी की बैठक होनी है . बताते चले कि इस बैठक के मद्देनजर लगे पोस्टर में आरजेडी के प्रमुख नेताओं में एक और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की फ़ोटो गायब दिखी. इस पोस्टर में लालू यादव, तेज प्रताप, राबड़ी देवी और छात्र आरजेडी के नेता आकाश यादव की फ़ोटो लगी है. इस फोटो के लगने के बाद ही बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है.

पटना में छात्र आरजेडी के लगे इस पोस्टर को आरजेडी के स्थापना दिवस के पोस्टरों से जोड़कर देखा जा रहा है. आपको बताते चलें कि आरजेडी (RJD) की स्थापना दिवस के अवसर पर लगे पोस्टरों में भी तेजस्वी की फोटो नदारद थी. इससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए थे तथा पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुद्दे पर तेजस्वी यादव क्या रिएक्शन देते हैं तथा उनके मीडिया खाने क्या बयान आते हैं.

गौरतलब है कि लालू यादव के दोनों बेटों के बीच में राजनीति की जिम्मेदारियां बटी हुई है , जहां बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छात्र राजनीति को संभालते है . वही तेजस्वी यादव पास विधानमंडल और नेताओं की जिम्मेदारियां होती हैं.

आपको बताते चलें कि लालू यादव खुद तेजस्वी यादव की कई बार मीडिया के सामने तारीफ कर चुके हैं .एक बार जब बीते जुलाई में लालू यादव से कहा गया कि तेजस्वी उनसे अभी पीछे है तो लालू ने कहा था कि वह हमसे बहुत आगे निकल चुके हैं. जिसे आगे बढ़ना होता है वह बढ़ जाता है उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं होती है.

इस पोस्टर को छपते हैं पूरे बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई और इस सरगर्मी का फायदा लेने में बीजेपी , कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां पीछे नहीं रही है इस पर अपने मत रख रहे हैं तथा इस मौके को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *