कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिये यह निर्देश..

The Kanwar Yatra 2021:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर निर्देश दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कावड़ यात्रा को संभव बना सफल बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड (Uttrakhand) व बिहार (Bihar) से संवाद स्थापित कर कावड़ यात्रा को पूरा किया जाए. इस दौरान कोरोना (Covid-19) प्रोटोकॉल का भी खास ख्याल रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने बड़े अफसरों को निर्देश दिया है कि 25 जुलाई से शिव भक्तों की परंपरागत कावड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है. इसमें श्रद्धालुओं की काफी बड़ी संख्या उत्तराखंड और बिहार आदि राज्यों में जलाभिषेक के लिए जाती है.राज्यों से बात कर कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश निर्गत किए जाएंगे. गौरतलब है कि बीते साल कोरोना संक्रमण के कारण कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था.

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कावड़ यात्रा को शिव भक्तों की परंपरागत कावड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरू होगी. सभी कावड़ मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा. रास्ते में शिव भक्तों को रुकने की उत्तम व्यवस्था भी की जाएगी. इसके साथ-साथ चिकित्सा का भी उचित इंतजाम का ध्यान रखा जाएगा.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ हर साल कावड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम भी करती रही है. प्रदेश में उनके स्वागत में कई जगह हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाती है.

उत्तराखंड में इस वर्ष भी कावड़ यात्रा प्रतिबंधित करने का ऐलान किया गया है. बीते दिनों को उत्तराखंड के डीजीपी ने 8 राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. इस बैठक में उन्होंने कहा कि यात्रा पर प्रतिबंध है. ऐसे में जहां जो भी आएगा हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाए इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा प्रतिबंधित रहेगी.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *