तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) शुक्रवार को लालू यादव (Lalu Yadav) के गढ़ राघोपुर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखा दिए. यहां के लोगों ने कहा कि, यहां पर नेता समस्याओं को सुलझाने के लिए नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति करने आते हैं. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने लोगों की परेशानियों को सुनते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध दिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश की सरकार 2 से 3 महीनों में ही गिर जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों काफी तेज बरसात हो रही है. जिसके कारण यहां की नदियां उफान पर हैं. लालू यादव के गढ़ और अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तेजस्वी यादव ने इलाके का निरीक्षण किया. इसी दौरान तेजस्वी यादव ने स्थानीय लोगों से बात भी की. वहीं इसके बाद राघोपुर में जाप के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के काफिले को काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. इसके साथ ही जाप कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यहां लोगों की समस्या को सुलझाने नहीं बल्कि सिर्फ राजनीति करने के लिए ही आते हैं.
राघोपुर के ग्रामीणवासियों ने तेजस्वी यादव से कई समस्याओं को लेकर शिकायत की. जिसके बाद अपनी प्रतिक्रिया में लोगों को समझाते हुए उन्होंने सरकार के दो-तीन महीने में ही गिरने की बात कहीं. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी मौजूदा एनडीए की राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपनी नीतियों से दूर भटक गई है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं. लेकिन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है. छपरा में बिना वैक्सीन के ही इंजेक्शन युवक को लगा दिया गया. जो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है बिहार सरकार के पास वैक्सीन ही नहीं है जिसके कारण इस तरह की तस्वीरें लोगों को देखने को मिल रही हैं.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार के युवकों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद अकेले सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इससे कहानी साफ है कि नीतीश कुमार के लिए आगे की डगर आसान नहीं होने वाली है.