तारक मेहता के जेठालाल की कश्मीरी पत्नी रियल लाइफ में है इतनी बोल्ड, सलमान खान से भी ले चुकी हैं पंगा

टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी लंबे समय से दर्शकों को खूब हंसा रहा है. इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें हमेशा से ही कुछ ना कुछ धमाका होता ही रहता है. वहीं एक बार जब शो में दया भाभी (Daya Bhabhi) के अलावा जेठालाल (Jethalal) की एक और पत्नी ने एंट्री मारी थी, तब तो काफी धमाका हुआ था. लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे उस दूसरी पत्नी का प्यार टिक ना सका था. शो में जेठालाल की कश्मीर की बीवी यानी गुलाबों ने खूब तड़का लगाया था. गुलाबों का रोल भले ही काफी छोटा सा था, लेकिन काफी पसंद किया गया था. गौरतलब है कि गुलाबो का किरदार सिंपल कौल ने निभाया था. रियल लाइफ में काफी बोल्ड है आइए जानते हैं उनके बारे में…

आपको याद ही होगा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जब जेठालाल यानी दिलीप जोशी अपनी बैचलर पार्टी में शामिल होने के लिए जब दोस्तों के संग कश्मीर गए थे. उसी समय उन्होंने वहां पर एक फिल्म की शूटिंग में ऐसा भी लिया था. शूटिंग मैं जेठालाल की पत्नी गुलाब यानी सिंपल कॉल बनी थी. गौरतलब है कि इस रोल को गुलाबों ने इतनी गंभीरता से ले लिया था कि वह जेठालाल को ढूंढते हुए मुंबई तक आ पहुंची थी.

https://www.instagram.com/p/CQczljLFohQ/?utm_source=ig_web_copy_link

बात यहीं खत्म नहीं हुई थी और जेठालाल को हर हाल में पाना चाहती थी और उनके साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताना चाहती थी. इसके लिए उसने कोर्ट में केस तक दायर कर दी थी. वहीं उन्होंने गोकुलधाम सोसायटी में भी तंबू भी लगा लिया था. लेकिन दया भाभी के प्यार के आगे गुलाबों का प्यार फीका पड़ गया और गुलाबों को घर वापस जाना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/CPus0wZtV2u/?utm_source=ig_web_copy_link

ध्यान देने वाली बात यह है कि सिंपल कॉल रियल लाइफ में काफी हॉट एंड बोल्ड है वह सोशल मीडिया पर अपनी अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करने के लिए जानी जाती हैं. सिंपल कौल ने साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कुसुम, शरारत, मेरी लाइफ है, बा बहू और बेबी, ऐसा देश है मेरा, तीन बहू रानियां, सास बिना ससुराल, जीनी और जूजू जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

https://www.instagram.com/p/CNrN7sGgmXh/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/CNb5bAUAJo9/?utm_source=ig_web_copy_link

दूसरी और उन्हें एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी इंटरेस्ट है. उनके तीन रेस्टोरेंट्स हैं जो उन्होंने मुंबई में ही खोले हैं. सिंपल ने साल 2010 में राहुल लुंबा से शादी कर ली थी. वही एक बार वह सलमान खान से भी पंगा ले चुकी हैं. दरअसल बिग बॉस सीजन 12 में सलमान की कहीं एक बात सिंपल को पसंद नहीं आई थी और अपने दोस्त करणवीर बोहरा के समर्थन में उन्होंने सलमान को ट्विटर पर खूब भला-बुरा कहा था.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *